बस-कार टकराईं दो घंटे हाई-वे जाम

By: Jul 18th, 2018 12:05 am

सरकाघाट —जमसाई वार्ड-तीन के पास परिवहन निगम की बस और एक कार के बीच मामूली टक्कर हो जाने के चलते हाई-वे दो घंटे वाहनों की आवाजाही के लिए पूर्णतया बंद रहा। इस दौरान सड़क के दोनों ओर सैकड़ों वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं।  जाम में लोगों को परेशान होना पड़ा। हालांकि दो वाहनों में टक्कर मामूली थी, परंतु कार मालिक द्वारा कार न हटाए जाने के कारण व ट्रैफिक पुलिस कर्मियों द्वारा मामला सुलझाए जाने तक दो घंटे लोग जाम में फंसे रहे। यही नहीं परिवहन से लेकर निजी बस सेवाएं भी इस दौरान जाम में फंसी रहीं। जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह साढ़े 11 बजे सरकाघाट डिपो की बस बरोटी रूट पर रवाना हुई। बस व कार में मामूली टक्कर हो गई। इसके उपरांत कार मालिक ने कार सड़क पर ही खड़ी कर दी।  टक्कर को लेकर दोनों चालकों में बहसबाजी होती रही मामला पुलिस में पहुंचा, वहां से भेजे गए ट्रैफिक कर्मी मामला नहीं निपटा सके, तो करीब एक घंटे बाद खुद एएसआई व अन्य पुलिस को मौके पर आना पड़ा और दोनों गाडि़यों को हाई-वे से हटाया गया। इस दौरान सरकाघाट से धर्मपुर आने-जाने वाले आम जनता, राहगीरों और यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी। उधर, डीएसपी सरकाघाट चंद्रपाल सिंह ने घटना की पुष्टि करते कहा कि करीब डेढ़ घंटा जाम लगा रहा।  इस दौरान कुछ लोग सड़क पर वाहन खड़ा करके चले गए थे। जाम को हटाए जाने को लेकर पुलिस को काफी मशक्कत करनी पडी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App