बस-कार में टक्कर, तीन जख्मी 

By: Jul 17th, 2018 12:05 am

 स्वारघाट  —राष्ट्रीय उच्च मार्ग चंडीगढ़-मनाली पर सोमवार दोपहर करीब दो बजे पंजाब रोडवेज की बस और कार के बीच में टक्कर हो गई। इस हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है जबकि दो अन्य सवारों को मामूली चोटें आई है। घायल कार चालक को पीएचसी स्वारघाट लाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। घायल कार चालक की पहचान  सुरेंद्र पाल सिंह पुत्र स्वर्ण सिंह निवासी नंगल के रूप में हुई है, जबकि बाबा बाल  महाराज के सेवक संजु महाराज और उनके पिता कर्मचंद दोनों निवासी ग्वालथाई जिला बिलासपुर भी कार में सवार थे। हादसे के बाद सड़क के दोनों ओर जाम लग गया। सूचना मिलने के बाद स्वारघाट पुलिस ने  मौके पर पहुंच कर जाम को खुलवाया और गवाहों के बयान कलमबद्ध किए। हालांकि दोनों पक्षों में समझौता होने के कारण मामला दर्ज नहीं हुआ है। घायल कार चालक सुरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि वह स्वारघाट में किसी सिंचाई स्कीम के लिए एफएडेविट बनाने के लिए आए हुए थे। काम होने के बाद जब वे वापस घर की तरफ  जा रहे थे तो रास्ते में कैंचीमोड़ से थोड़ा पीछे एक तीखे मोड़ पर कीरतपुर की तरफ  से आ रही पंजाब रोडवेज की बस ने ट्रक को ओवरटेक करते हुए कार को टक्कर मार दी। गनीमत यह रही कि टक्कर के बाद कार सड़क पर ही रुक गई और खाई में लुढ़कने से बाल-बाल बच गई, अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App