बारिश ने मचाया कोहराम

By: Jul 17th, 2018 12:05 am

लता शर्मा, कांगड़ा

प्रदेश में लगातार हो रही तेज बरसात के चलते कहीं भूस्खलन, बादल फटने की खबरे हैं, तो कहीं बच्चों के डूबने की। नदियों में पानी का बढ़ता स्तर खतरे का संकेत दे रहा है। हर साल बरसात में ऐसे ही हालात पैदा होते हैं। क्या इस आपदा से निपटने का कोई चारा नहीं है? कहीं सड़कों की खराब हालत दुर्घटना का कारण बनती है, तो कहीं सरकार की लापरवाही का मंजर देखने को मिलता है। गौरतलब है कि कारण चाहे कोई भी हो, हर बार इसका खामियाजा लोगों को ही भुगतना पड़ता है। कई जगह पर सरकार द्वारा सूचना बोर्ड लगाने के बावजूद लोग बहते पानी में नहाते हैं और अपनी जान गंवा बैठते हैं। थोड़ी सी सावधानी तो लोगों को भी बरतनी चाहिए।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App