बिना बजट न हो काम

By: Jul 19th, 2018 12:05 am

रामपुर बुशहर —पंचायती रिकार्ड में पूरी तरह से पारदर्शिता होनी चाहिए। ये बात एडीसी शिमला देवाश्वेता बनिक ने कही। उन्होंने पंचायत समिति हाल में विकास खंड में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान रामपुर विकास खंड की 31 पंचायतों के प्रधान, बीडीसी सदस्य जिला परिषद सदस्य व पंचायत सचिव मौजूद रहे। इस दौरान विशेष कर 14वें वित्तायोग के कार्यों पर मुख्य रूप से चर्चा की गई इसके तहत पंचायतों में कितनी योजनाएं दी गई, कितना धन स्वीकृत हुआ है और कितना खर्च किया गया तथा कितनी स्कीमों पर कार्य चल रहा है इस की जानकारी एडीसी ने ली और जो कार्य शुरु नहीं किए गए उस पर पंचायत प्रतनिधियों व पंचायत सचिवों से स्पष्टीकरण मांगा गया। एडीसी ने स्पष्ट किया कि बिना बजट की स्वीकृति से कोई भी काम शुरु न किया जाए तथा पंचायती रिकार्ड में पूरी तौर पर पारदर्शिता रखी जाए। देखा गया है कि पंचायतों में बिना बजट के भी प्रतिनिधि अपने रसूख के चलते काम शुरु करवा देते हैं उन्होंने चेताया कि ऐसा न करें जब धन की स्वीकृति मिल जाए तभी काम की शुरुआत की जाए। उन्होने स्वच्छ भारत अभियान के तहत प्लास्टिक वेस्ट के निपटान के लिए पंचायतों को सेल्फ में डालने का सुझाव दिया। एडीसी ने पंचायतों और खंड विकास अधिकारी के बीच आपसी तालमेल सही रखने पर जोर दिया क्योंकि सही तालमेल न होने से विकास कार्यों में पारदर्शिता रखने में मतभेद हो सकते है। आपसी तालमेल से पंचायतों की सही सूचना सही समय पर बीडीओ तक पहुंच सकती है। एडीसी ने रामपुर विकास खंड के तहत हो रहे विभिन्न विकास कार्यों पर संतोष जाहिर किया तथा शिंगला, डंसा तथा लालसा में हो रहे कार्यो का स्वंय जाकर जायजा लिया। इस मौके पर एडीसी शिमला देवाश्वेता बनिक के अलावा, डीपीओ विजय ब्रागटा, बीडीओ कीमत राम कश्यप, बीडीसी अध्यक्ष राजेंद्र ठाकुर, प्रधान परिषद के प्रधान वीरेंद्र भलूनी, जिप सदस्य सराहन विकेश चौहान, झाकड़ी दलीप कायथ, नरैंण रामदासी आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App