बिश्लाधार में ‘धारा पांदें लागो…’

By: Jul 19th, 2018 12:05 am

आनी —आनी के बिश्लाधार में मनाया जाने वाला तीन दिवसीय पारंपरिक शोंचा मेला धूमधाम के साथ शुरू हुआ । मेले में स्थानीय व्यास ऋ षि और शेष नाग ने शिरकत की। देवताओं की भव्य शोभायात्रा निकाली गई । मेले में जहां स्कूली छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। वहीं, लोक गायकों ने खूब धमाल मचाया। गायिका रमना भारती ने चंभु की नाटी, धारा पांदें लागो आदि अनेक लोक गीत गाकर समां बांधा। वहीं, एसएमएस च्वासी के संजय ठाकुर, श्याम ठाकुर ने रामदास हेसी की नाटी सहित अनेक सुंदर प्रस्तुतियां देकर मौजूद लोगों का मन मोहा। इस दौरान वालीबाल, महिला रस्साकशी का भी आयोजन किया गया। मेले में दूरदराज क्षेत्र से व्यापारी लोगों ने भी खूब व्यापार किया। मेले के दूसरे दिन भाजपा महामंत्री आनी दूनी चंद सहित भाजपा मंडल के सदस्यों ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं देते हुए मेले के सफल आयोजन के लिए कमेटी को  41 हजार रुपए की सहयोग राशि दी। इस अवसर पर महामंत्री दूनी चंद,  उपाध्यक्ष सुरेंद्र ठाकुर,  कोषाध्यक्ष सत्येंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष पंचायत समिति ज्ञान ठाकुर, शेर सिंह चौहान, हरीश शर्मा, कमलेश, मेला कमेटी अध्यक्ष सुभाष ठाकुर, हरि राम, महेश चौहान, राम कुमार, महेंद्र, चंदू राम, नीलम विजय, गोवर्द्धन ठाकुर सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। मेले का समापन गुरुवार को होगा। समापन अवसर पर आनी विस क्षेत्र के विधायक किशोरी लाल सागर और मंडल अध्यक्ष अमर ठाकुर शिरकत करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App