बुजुर्ग के खाते से उड़ाए दो लाख रुपए

By: Jul 13th, 2018 12:05 am

पंचरुखी —गांव रजोट से कुछ शातिर युवाओं ने एक बुजुर्ग के दो वर्षों में लगभग  दो लाख से अधिक रुपए मोबाइल द्वारा ऑनलाइन शॉपिंग कर उड़ा लिए । बुजुर्ग को इसकी जानकारी तब हुई जब बुधवार को बैंक से रुपए निकाले व बकाया लाखों की जगह हजार में आया । पासबुक में एंट्री से पता चला कि 2016 से उनके खाते से पैसे निकल रहे हैं । हुआ यूं कि गांव के ही कुछ युवाओं ने बुजुर्ग केहर सिंह के पांच वर्षीय पोते से उसके दादा का एटीएम मंगवाया व एटीएम की फोटो खींचकर वापस कर दिया, फिर उन्होंने बुजुर्ग का फोन मंगवाया व कुछ सेटिंग बदल दी  व सारे  संदेश उन शातिर लड़कों के मोबाइल में भी आने लगे। शातिर लड़कों ने पोते को लालच देकर यह कहा कि जो भी मैसेज आए डिलीट कर देना। शातिर युवा बुजुर्ग के खाते से  पेटियम, फोन पे  व एयरटेल बैंक  के माध्यम से ऑनलाइन खरीददारी करने के साथ मोबाइल रिचार्ज, कालेज फीस तक अदा करते रहे । हालांकि शुरू में 100 से 900 रुपए खर्च करते रहे व बुजुर्ग को इसकी जानकारी नहीं चली, जबकि पिछले सप्ताह रोजाना रुपए निकलते रहे व लगभग एक लाख रुपए निकल गए । तब बुजुर्ग को पता चला तो उनका माथा ठनका । उन्होंने पहले अपने परिवार से इस विषय मे पूछा,  लेकिन सब के इनकार करने पर पोते ने सारी जानकारी घर वालों को दी । बुजुर्ग ने बैंक से सारी स्टेटमेंट निकाल कर देखा तो चार युवाओं के नाम सामने आए, जिन्होंने  ऑनलाइन इतने रुपए खर्च किए थे व एक  युवक स्थानीय निकला। बुजुर्ग ने इसकी शिकायत बैजनाथ थाना में की है। बुजुर्ग केहर सिंह का कहना है कि उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को दी है। उधर, लोगों ने इन असामाजिक कार्य करने वालों पर कार्रवाई की मांग पुलिस से की है ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App