बोर्ड बताएंगे…संभल जाओ, आगे खतरा है

By: Jul 19th, 2018 12:10 am

सुंदरनगर  —एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने फोरलेन का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने चामुक्खा समेत फोरलेन में जहां पर खतरा है, ऐसी जगहों पर चेतावनी बोर्ड लगाने के फोरलेन कंपनियों को सख्त निर्देश दिए। एसडीएम राहुल चौहान का कहना है कि फोरलेन निर्माण के दौरान जगह-जगह पर बने गड्ढों को भरने के लिए जिला प्रशासन की समीक्षा बैठक में आईपीएच मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने अलग से बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए है, जिसके तहत 19 व 20 जुलाई को इस संदर्भ में जिला प्रशासन की ओर से इस संदर्भ में एक विशेष बैठक का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान फोरलेन से संबंधित तमाम मुद्दों पर चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि फोरलेन कंपनी को खतरे वाले स्पॉट को चिन्हित करने और वहां पर साइन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि दिनोंदिन बढ़ रही वाहनों की आवाजाही के चलते कोई अप्रिय घटना न हो सके। उन्होंने कहा कि बैठक के बाद ही आगामी रूपरेखा बनेगी। गौर रहे कि गत दिनों पहले चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाई-वे पर सुंदरनगर के चामुक्खा में भू-स्खलन से पहाड़ी दरक गई और फोरलेन को बाधित कर दिया, लेकिन अभी तक फोरलेन कंपनी की ओर से बाधित फोरलेन एरिया को बहाल करने की दिशा में कोई भी कदम नहीं उठाया गया है। तीन दिन पूर्व चामुक्खा में पहाड़ी दरकने से पेड़ों संग फोरलेन एक ओर से बंद हो गया है, जहां पर वाहनों को डबल लेन से होकर ही गुजरना पड़ रहा है। इस जगह पर भी प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद फोरलेन कंपनी बोर्ड लगाने में जुट गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App