भरमौर में सांप ने डसा नेपाली मजदूर

By: Jul 16th, 2018 12:05 am

भरमौर – उपमंडल मुख्यालय भरमौर में सांप ने नेपाली मूल के एक मजदूर के पांव में दांत गड़ा दिए। सर्पदंश के शिकार को सिविल अस्पताल भरमौर में प्राथमिक उपचार के बाद नाजुक हालत के मददेनजर मेडिकल कालेज चंबा रेफर कर दिया गया है। जहां उसे गहन चिकित्सीय निगरानी में रखा गया हैं। जानकारी के अनुसार नेपाली मूल हमन अपने पिता संग मजदूरी के काम में जुटा हुआ था। इसी दौरान अचानक सांप ने हमन के पांव में काट लिया। हमन ने तुरंत सांप के काटने की सूचना अपने पिता को दी। बाद में हमन को तुरंत उठाकर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। भरमौर में हमन को हरसंभव प्राथमिक चिकित्सा सुविधा देने के बाद एहतियात के तौर पर चंबा भेज दिया गया। उल्लेखनीय हैं कि पिछले एक सप्ताह के भीतर भरमौर उपमंडल में सर्पदंश का यह चौथा मामला सामने आए हैं। गनीमत यह है कि सर्पदंश के शिकार लोगों को समय पर चिकित्सीय सुविधा मिलने के कारण कोई अप्रिय घटना नहीं घटी, उधर मेडिकल कालेज चंबा के एमएस डा. विनोद शर्मा ने बताया कि सर्पदंश के शिकार हमन को चिकित्सीय सुविधा देने के बाद एडमिट कर लिया गया है। फिलहाल हमन की हालत में सुधार दर्ज किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App