भवारना अस्पताल का साइट प्लान तैयार

By: Jul 28th, 2018 12:05 am

पालमपुर – प्रदेश में भाजपा सरकार के गठन और सुलाह विस क्षेत्र को स्वास्थय मंत्री मिलने के बाद से भवारना अस्पताल के दिन बहुरने की संभावना जगी है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा बढ़ाने के साथ यहां पर मरीजों के लिए 50 बिस्तरों का प्रावधान किए जाने की घोषणा की गई है।  मुख्यमंत्री की घोषणा और स्वास्थ्य मंत्री के दिशा-निर्देशों के अनुसार इस संदर्भ में लोक निर्माण विभाग ने भी जल्द से जल्द काम शुरू करने की तैयारी कर ली है। जानकारी के अनुसार नए भवन के निर्माण को लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की टीम लगातार परिसर का दौरा कर रही है और यहां का साइट प्लान तैयार कर लिया गया है। साइट प्लान की अन्य कागजी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद यह काम शुरू कर दिया जाएगा। 50 बिस्तरों का प्रावधान होने से भवारना व आसपास के क्षेत्रों की जनता को काफी लाभ मिलेगा, जिन्हें फिलवक्त पालमपुर जाना पड़ता है।  वहीं, जानकारी के अनुसार क्षतिग्रस्त भवनों की पहचान भी की जा रही है। इसके बाद इनको असुरक्षित घोषित करने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। लोक निर्माण विभाग, भवारना एसडीओ ई. विजय वर्मा का कहना है कि भवारना अस्पताल के भवन का साइट प्लान तैयार कर लिया गया है। वहीं, क्षतिग्रस्त हो चुके भवनों की पहचान कर उनको असुरक्षित घोषित  करने की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। भवारना अस्पताल के भवन का काम जल्द से जल्द शुरू करने का प्रयास है।

खड्डों के आसपास लगाए चेतावनी बोर्ड

प्रशासन से मिले दिशा-निर्देशों के अनुसार लोक निर्माण विभाग भवारना ने क्षेत्र में बहने वाली खड्डों के आसपास दुर्घटना संभावित स्थानों को चिन्हित कर वहां चेतावनी बोर्ड लगाने का काम भी शुरू कर दिया है। अब तक पांच स्थानों पर बोर्ड लगा दिए गए हैं, जिनमें लोगों को खड्डों से दूर रहने का आह्वान किया गया है। जानकारी के अनुसार सलोह में दुमेला खड्ड, मालनू में मोल खड्ड व ठंबा में भाडल पुल के साथ कुछ अन्य स्थानों पर बोर्ड लगा दिए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App