भाजपा के कूड़ादानों से डेंगू 

By: Jul 17th, 2018 12:05 am

 बिलासपुर  —बिलासपुर में डेंगू फैलने का मुख्य कारण यहां पर भाजपा सरकार द्वारा लगाए गए कूड़ेदान है। इन कूड़ेदानों में पसरी गंदगी और खडे़े पानी से डियारा सेक्टर में डेंगू फैल रहा है। यही कारण है कि यहां पर डेंगू का वायरस रुकने की बजाय बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें आए दिन प्रभावित एरिया में डटी हुई है लेकिन इस कूड़ेदान में आए दिन उन्हें डेंगू मच्छर का लारवा मिल रहा है, जिसके चलते विभाग भी इन डस्टबीन से परेशान हो गया है, लेकिन प्रशासन इस बात को कहने से इतराह रहा है। क्योंकि वर्तमान में सरकार भाजपा की है और भाजपा सरकार के सदर विधायक सुभाष ठाकुर के नाम सहित यह कूड़ेदान शहर में लगाए हुए है।  यह बात सोमवार को एनएसयूआई के प्रदेश सचिव रोहित शर्मा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि आज बिलासपुर पूरे हिमाचल प्रदेश में डेंगू को लेकर चर्चित जिला बन गया है। इसके चलते यहां पर केंद्र से लेकर प्रदेश सरकार के वैज्ञानिक यहां पर रिसर्च के लिए जुटे हुए थे। इस दौरान अंत में वैज्ञानिकों का भी यही कहना था कि यहां पर डेंगू वायरस को रोकने के लिए यहां पर पसरी गंदगी को हटाना पड़ेगा। तब जाकर इस वायरस पर लगाम लगाई जा सकती है। अन्यथा यहां पर यह मच्छर एक के बाद एक बढ़ता जाएगा, लेकिन फिर भी सदर विधायक के नाम सहित कूड़ेदान शहरों में लगते गए। जिस कारण यहां पर डेंगू वायरस रुकने के बजाय बढ़ता गया। उन्होंने कहा कि हैरान करने का वाक्या तब सामने आता है जब नगर परिषद को इस कूड़ेदान के बारे पूछा जाता है तो उनसे इस जवाब मिलने को आता है कि उनको इसकी कोई जानकारी नहीं है। इससे हम अनुमान लगा सकते हैं कि विभागों को भी इस संदर्भ में कोई जानकारी नहीं है। रोहित शर्मा ने कहा कि विदेशों की स्वच्छता से प्रेरित होकर अपने देश के हर कूचे गली को साफ-सुथरा बनाने के लिए सरकार के प्रयास सराहनीय है लेकिन उचित रखरखाव न होने के कारण स्वच्छता के ये संबल स्वयं गंदगी का आलम बन रहे हैं। कुछ रोज पहले बिलासपुर शहर में इसी फेहरिस्त में हरे व नीले रंग के डस्टबिन बाकायदा एक लोहे के स्टैंड पर स्थापित कर जनता को समर्पित किए गए हैं, ताकि नजदीकी परिवार या दुकानदार अपने घर का कूड़ा-कर्कट इसमें डाल सके, लेकिन हैरानी की बात है कि सड़कों पर दर दर की ठोकरें खा रहा गोवंश इन डस्टबिन को तोड़ कर गंदगी फैला रहा है। सरकार द्वारा खर्च की गई लाखों की राशि यूं ही बर्बाद हो रही है। क्योंकि डस्टबिन लगाने के बाद इनकी संभाल या रक्षा की जिम्मेदारी तय नहीं की गई है और न ही बेसहारा पशुओं का कोई उचित प्रबंध किया गया है। ऐसे में अपने भोजन के लिए इन डस्टबिनों में मुंह मारते पशु सहज ही नगर में देखे जा सकते हैं। भोजन की तलाश में पशुओं ने इन डस्टबिनों को तोड़ना शुरू कर दिया है। बता दें कि वार्ड नंबर-पांच में पंजाब नेशनल बैंक के समीप स्थापित किए गए डस्टबिन के सैट को पशुओं द्वारा तहस नहस कर दिया गया है तथा सारी गंदगी सड़कों पर पसरी हुई है। लोग बदबू के आलम में जीवन जीने को विवश है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि इन कूड़ेदानों को जल्द से जल्द हटाया जाए ताकि यहां पर डेंगू के वायरस खत्म हो सके। इस मौके पर कांग्रेस लीगल सेल के महासचिव अंकित शर्मा, नौणी पंचायत के उपप्रधान शुभम कुमार, कांग्रेस के जिला संगठन मंत्री प्रशांत गुप्ता उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App