मणिमहेश यात्रा से पहले ही भक्तों को चिकित्सा सुविधा

By: Jul 18th, 2018 12:20 am

भरमौर— मणिमहेश यात्रा पर आने वाले शिवभक्तों को इसी सप्ताह से चिकित्सा सुविधा भी मिलेगी, जबकि यात्रियों की सुरक्षा हेतु रेस्क्यू टीम भी तैनात कर दी गई है। यह पहला मौका है, जब यात्रा के अधिकारिक तौर पर आरंभ होने से दो माह पूर्व ही उपमंडलीय प्रशासन की ओर से इस तरह की व्यवस्था की है। प्रशासन के इस बंदोबस्त के होने से अब डल झील की ओर रुख करने वाले यात्रियों की संख्या में और भी इजाफा होगा। नतीजतन यात्रा की समयावधि को बढ़ाने को लेकर प्रशासन की कसरत भी शुरू हो गई है। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष पवित्र मणिमहेश यात्रा सिंतबर माह में होगी। बावजूद इसके जून माह से ही यात्रियों का डल झील की ओर जाने का दौर शुरू हो चुका था। मौजूदा समय में 300 से 400 यात्री प्रतिदिन मणिमहेश डल झील की ओर रुख कर रहे हैं। यात्रा को लेकर शिवभक्तों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन ने धनछो में रेस्क्यू टीम को तैनात कर दिया है। यह टीम यात्रा के विभिन्न पड़ावों पर रोजाना पेट्रोलिंग कर रही है। उधर, कार्यवाहक एडीएम भरमौर पृथीपाल सिंह का कहना है कि मौजूदा समय में रोजाना यात्री डल झील की ओर रुख कर रहे हैं। इसी के मद्देनजर धनछो में रेस्क्यू टीम को तैनात कर दिया गया है। उन्हेंने बताया कि इसी सप्ताह से चिकित्सा सुविधा भी यात्रियों को मुहैया करवा दी जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App