मनाली के पास बादल फटने से मची तबाही

By: Jul 19th, 2018 12:06 am

बरान नाले में आई बाढ़ में पांच गाडि़यां बहीं, छोटे-बड़े छह पुल बहने से दहशत में लोग

मनाली— मौसम के बदले मिजाज ने लोगों पर कहर बरपाना शुरू कर दिया है। बुधवार सुबह बरान नाले में बादल फटने से आई बाढ़ ने पांच गाडि़यों समेत एक बाइक को बहा डाला है। यही नहीं, गलून को कशेरी से जोड़ने वाला पुल भी इस बाढ़ की चपेट में आ गया। ऐसे में ग्रामीण जहां दहशत में हैं, वहीं गांव को जाने वाला रास्ता भी बाढ़ की भेंट चढ़ा है। इसके अलावा पांच छोटी पुलियां भी बह गई हैं। बताया जा रहा है कि बादल बुधवार सुबह करीब तीन बजे फटा। बरान नाले में आए उफान ने गांव को जाने वाले रास्ते को भी बहा डाला। नाले के रौद्र रूप पर बहने से जैसे ही यह मलबा मनाली-चंडीगढ़ एनएच 21 पर पहुंचा, यहां भी यातायात प्रभावित हो गया और एनएच पर वाहनों की आवाजाही थम गई। लिहाजा घटना की सूचना प्रशासन को मिलते ही प्रशासनीक अमला दलबल सहित मौके पर पहुंचा और अवरुद्ध मार्ग को बहाल करवाने में जुट गया। प्रशासन की एक टीम ने बरान और कशेरी गांव पहुंच स्थिति का जायजा लिया और नुकसान का आकलन शुरू किया। प्रशासन का कहना है कि बादल फटने की इस घटना में किसी भी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ है। गांव के समीप बहने वाले नाले में पानी एकदम से बढ़ जाने के कारण यह तबाही हुई है। पांच पुलियां बहने से ग्रामीणों को पतलीकूहल व कुल्लू पहुंचने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बादल फटने से आई बाढ़ ने करीब पांच किलोमीटर क्षेत्र तक  तबाही मचाई है। नाले का पानी सड़क पर बहने से पूरी सड़क दलदल में तब्दील हो गई है, जिस कारण कुल्लू-मनाली सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही करीब चार घंटे तक बंद रही। इसके चलते सड़क के दोनों और वाहनों का लंबा जाम लगा रहा। कशेरी गांव में पुल के बहने से नाशपती लेने आई दर्जनों गाडि़यां भी गांव में फंस गई हैं। एसडीएम मनाली रमन घरसंघी ने बताया कि बरान नाले में बादल फटने से काफी नुकसान हुआ है। पांच गाडि़यां नाले में बह गई हैं। इसके अलावा एक बड़ा पुल व पांच छोटी पुलियां भी बह गई हैं। सबसे ज्यादा नुकसान आईपीएच व पीडब्ल्यूडी का हुआ है। संबंधित विभागों की टीमें नुकसान का आकलन करने में जुट गई हैं। कुल्लू-मनाली हाई-वे को यातायात के लिए बहाल करवा दिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App