मानसून में डालें डार्क कलर

By: Jul 8th, 2018 12:14 am

जिन युवतियों की हाइट कम होती है, उन्हें वर्टिकल प्रिंट को अपने वार्डरोब में सजाना चाहिए। बड़े-बड़े प्रिंट्स, फ्लोरल प्रिंटर्स को पूरी तरह से एवॉयड करना चाहिए, क्योंकि उसमें आपकी हाइट और भी कम लगेगी। अगर कुर्ते पहनने का शौक है तो शॉर्ट कुर्ते की जगह घुटने तक आने वाले तथा सही फिटिंग वाले लांग कुर्ते पहनने चाहिएं। एक ही डिजाइन वाला सलवार-सूट आपको कंप्लीट लुक देगा और इसमें हाइट भी कम नहीं लगेगी। इसी तरह शिफॉन, जॉर्जेट तथा कॉटन फैब्रिक भी आप पर सूट करेंगे।

ऐसी युवतियां जिनकी हाइट कम है और साथ में जिनका बॉडी शेप भी हैवी है उन्हें फूले हुए कपड़े बिलकुल नहीं पहनने चाहिए। अगर कॉटन पहनना पसंद करती हैं तो वायल या मलमल जैसे मैटीरियल चुनें। हैल्दी व कम हाइट की युवतियों पर लैगिंग्स भी उतनी सूट नहीं करतीं। उसमें वे अधिक मोटी नजर आती हैं। इसकी अपेक्षा सही फिटिंग का चूड़ीदार ड्रेस पहनें। ट्रेंडी  नेक को फॉलो करें तो आपकी पर्सनेलिटी उभर कर आएगी।

जिन युवतियों की हाइट ज्यादा है उन्हें बहुत ज्यादा शॉर्ट कुर्ते नहीं पहनने चाहिएं। डिफरेंट पैटर्जं को आप फॉलो कर सकती हैं। हर तरह के प्रिंट्स ऐसी युवतियों पर अच्छे लगते हैं, परंतु बहुत ज्यादा खड़ी धारियों वाली ड्रेस से उन्हें बचना चाहिए। इसकी अपेक्षा वे चैक्स वाला पैटर्न चुन सकती हैं। फुल स्लीव्ज और हाई नेक उन पर खूब फबते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App