मार्गों को ठीक करें, अन्यथा रद््द होगा ठेका

By: Jul 16th, 2018 12:05 am

‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा प्रकाशित की गई खबर से सकते में आया विभाग

सोलन – पीडब्ल्यूडी विभाग ने वैकल्पिक मार्गों को ठीक करने के लिए ठेकेदार को आदेश दे दिए हैं। इन आदेशों में यह भी कहा गया है कि यदि ठेकेदार वैकल्पिक मार्ग को ठीक नहीं करता है तो उसका ठेका रद््द भी किया जा सकता है। बता दें कि देवभूमि के अग्रणी समाचार पत्र ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा फोरलेन कार्य को लेकर बनाए गए वैकल्पिक मार्गों की खस्ता हालत को देखते हुए सात जुलाई के अंक में इस मुद्दे को प्रकाशित किया था, इसके तुरंत बाद पीडब्ल्यूडी विभाग ने ठेकेदार को जल्द मार्ग को ठीक करने के आदेश दे दिए हैं। गौर रहे कि कालका-शिमला नेशनल हाई-वे पांच पर परवाणू से सोलन (चंबाघाट) तक फोरलेन के कार्य को देखते हुए बनाए गए वैकल्पिक मार्गों की हालत खस्ता बनी है। आलम यह है कि बनाए गए दो वैकल्पिक मार्गों पर सड़क कम और गड्ढे ज्यादा हो गए हैं। इस कारण लोगों को मजबूरी में नेशनल हाई-वे से ही जाना पड़ता है। गौर हो कि जिला प्रशासन द्वारा कालका-शिमला नेशनल हाई-वे पांच पर फोरलेन  के कार्य के कारण लोगों को परेशानी न आए इसके लिए वैकल्पिक मार्ग से डायवर्जन की गई थी।  चक्की मोड़ से कुमारहट्टी वाया भोजनगर एवं दूसरा परवाणू से कसौली वाया मसुलखाना वैकल्पिक मार्ग बनाए गए थे परंतु इन वैकल्पिक रास्तों की हालत इतनी खस्ता है कि वाहनों को हिचकिचाते हुए चलना पड़ता। वहीं दूसरी ओर इन दिनों बरसात को लेकर एनएचएआई प्रशासन द्वारा पूरी तरह से एहतिहात बरती जा रही  है, लेकिन वैकल्पिक मार्ग के सड़कों की हालत बदतर होने के कारण लोगों को नेशनल हाई-वे से ही आना-जाना पड़ता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App