‘मिसेज हिमाचल’ ग्रैंड फिनाले आज

By: Jul 20th, 2018 12:05 am

‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के सौजन्य से गेयटी थियेटर में कार्यक्रम, ग्रूमिंग के बाद शिमला पहुंचीं फाइनलिस्ट

शिमला — ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के लोकप्रिय इवेंट ‘मिसेज हिमाचल-2018’ का ताज किसके सिर सजेगा, इसका अंतिम फैसला शुक्रवार देर रात्रि होगा। मीडिया ग्रुप के सौजन्य से शिमला के ऐतिहासिक गेयटी थियेटर में शुक्रवार को ‘मिसेज हिमाचल’ ग्रैंड फिनाले होगा, जिसके लिए चयनित टॉप-21 फाइनलिस्ट गुरुवार को शिमला पहुंच चुकी हैं। सोलन में पांच दिन के ग्रूमिंग सेशन के बाद फाइनलिस्ट गुरुवार शाम को शिमला पहुंचीं। शिमला पहुंचते ही फाइनलिस्ट को पीटर हॉफ में ग्रैंड फिनाले के लिए तैयार किया गया। ग्रैंड फिनाले में प्रतिभागियों को मंच पर प्रतिभा का जौहर दिखाने के साथ ब्यूटी विद ब्रेन का परिचय देना होगा। वहीं ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के सीएमडी भानु धमीजा व प्रधान संपादक अनिल सोनी ने पीटर हॉफ शिमला में ‘मिसेज हिमाचल’ ग्रैंड फिनाले के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया व फाइनलिस्ट से रू-ब-रू हुए। इस दौरान न्यूज एडिटर संजय अवस्थी भी साथ थे। गौरतलब है कि ‘मिसेज हिमाचल-2018’ के लिए मीडिया ग्रुप के सौजन्य से प्रदेश भर के सभी जिलों में ऑडिशन लिए गए थे। ऑडिशन के बाद सेमीफाइनल व फिर ग्रूमिंग सेशन का दौर चला। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आए विशेषज्ञों ने फाइनलिस्ट को खिताब जीतने के लिए टिप्स दिए।

इन्हें मिलेगा नारी शक्ति सम्मान

गेयटी थियेटर में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे सम्मानित

शिमला — ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ द्वारा आयोजित नारी शक्ति सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर प्रदेश भर से विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित करेंगे। सम्मानित होने वाली महिलाओं में स्वास्थ्य क्षेत्र से डा. गरिमा ठाकुर फिजियो थैरेपिस्ट पालमपुर, कौशल वर्ग में रवीना टैक्सी ड्राइवर कुल्लू, नीलकमल ट्रक ड्राइवर सोलन, मीना देवी राष्ट्रीय बुनकर पुरस्कार सुंदरनगर, नृत्य क्षेत्र से पहाड़ी चोटियों पर कत्थक कर कई रिकॉर्ड कायम करने वाली सोलन से श्रुति गुप्ता, लेखकीय सरोकार के लिए सरोज परमार साहित्यकार पालमपुर, मीनाक्षी चौधरी कंवर शिमला, युवा उपलब्धि में शालिनी शर्मा कंवर बिग एफएम शिमला, कर्तव्य कर्मण्यता के लिए कुमुद एचएस शिमला, संगीत क्षेत्र से वर्षा कटोज लोक गायिका धर्मशाला, खेल क्षेत्र से स्नेहलता हैंडबाल कोच बिलासपुर, कविता अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी कुल्लू, प्रशासनिक कौशल में अनिता, स्वच्छता में राष्ट्रीय पुरस्कार कुल्लू डा. मोनिका एसपी चंबा, प्रीति सूद अभिनेत्री शिमला और सुनीता शर्मा एलआईसी ऊना शामिल हैं।

फाइनल के लिए फन इवेंट-फोटोशूट

धर्मपुर स्थित बाबा रिजॉर्ट में ग्रूमिंग सेशन का अंतिम दिन, फाइनलिस्ट को पर्सनेलिटी डिवेलपमेंट के दिए टिप्स

सोलन  — धर्मपुर स्थित बाबा रिजार्ट में ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के लोकप्रिय इवेंट ‘मिसेज हिमाचल-2018’ की परख करने के लिए चल रहे ग्रूमिंग सेशन के अंतिम दिन कोच व जीटीवी एंकर अनुजा ने फाइनलिस्ट को पर्सनेलिटी डिवेलपमेंट के टिप्स दिए। इस दौरान इवेंट पावर्ड बाय चेस्टर हिल्स डे मनाया गया। इसमें फाइनलिस्ट को प्रकृति से संबंधी जानकारियों सहित प्रकृति के विषय पर भाषण व एक्ट करने का टास्क भी दिया गया। इस दौरान निर्णायक मंडल में डायरेक्टर सुदर्शन सिंगला, जीएम गुरपिंद्र बराड़ उपस्थित रहे। गौरतलब हो कि सुबाथू-धर्मपुर रोड पर स्थित बाबा रिजार्ट्स में ‘मिसेज हिमाचल’ फाइनलिस्ट को ग्रूमिंग सेशन में विशेषज्ञों द्वारा टिप्स दिए गए। पांच दिन चलने वाले इस गू्रमिंग सेशन में प्रतिभागियों को डांस, कैटवॉक, योग, पर्सनेलिटी डिवेलपमेंट, आर्ट ऑफ लिविंग, इंग्लिश स्पीकिंग आदि के बारे में विस्तार से बताया गया। गुरुवार को ग्रूमिंग सेशन के अंतिम प्रतिभागियों से फन इवेंट करवाया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने उपस्थित लोगों को हंसी मजाक के जरिए लोटपोट किया। इसके बाद फाइनलिस्ट का फोटोशूट हुआ। इस अवसर पर अबीर टेक चंडीगढ़ के सीईओ अजय अरोड़ा, जीएम विवेक जिंदल, प्रोजेक्ट हैड वंदना सिब्बल, ‘मिस इंडिया ग्लोब’ रही कनाडा की वीर कौर ढीलन व वाओ फाउंडेशन की रूस खेरा उपस्थित रहीं।

‘मिसेज हिमाचल’ फाइनलिस्ट

मिसेज हिमाचल 2018’ के लिए जिन टॉप-21 फाइनलिस्ट में अंतिम मुकाबला होगा, उनमें तमन्ना, इंद्रजीत, ज्योति, डा. वंदना, मीना, रीना, शिखा, वंदना, सुषमा, सोनिका, चंचल, निवेदिता, रिचा, मुनीषा, लीना, अनीता, कामाक्षी, प्रियंका, सपना, तनुजा व मीनू चौहान शामिल हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App