मुख्यमंत्री कार्यालय में रहेंगे संजय कुंडू

By: Jul 20th, 2018 12:20 am

 शिमला— केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे आईपीएस संजय कुंडू को मुख्यमंत्री कार्यालय में अहम ओहदा मिल सकता है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी संजय कुंडू गुरुवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में दिखे। उनके साथ मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डा. श्रीकांत बाल्दी भी कार्यालय में थे। मुख्यमंत्री ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि कुंडू काबिल अधिकारी हैं तथा वह हमारे साथ ही रहेंगे। इससे साफ हो गया है कि कुंडू सीएम के साथ उनके कार्यालय में महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी देखेंगे। संजय कुंडू प्रदेश में डीजीपी की दौड़ में शामिल थे, मगर सरकार ने आईपीएस एसआर मरड़ी को सोमेश गोयल की जगह डीजीपी बनाया। प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर विपक्ष के निशाने पर आई जयराम सरकार कसौली गोलीकांड को लेकर बैकफुट पर दिखी। इसी बीच कैबिनेट की बैठक में कानून व्यवस्था के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने डीजीपी को कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए। इसके बाद माना जा रहा था कि कुंडू को सरकार डीजीपी बना सकती है, मगर नियमों के चलते कुंडू जनवरी, 2019 से पहले डीजीपी नहीं बनाए जा सकते। मुख्य सचिव विनीत चौधरी के शिमला से बाहर होने के साथ-साथ सिविल सर्विस बोर्ड की बैठक न होने की वजह से कुंडू के औहदे पर फैसला शुक्रवार को होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App