मेडिकल कालेज की 74 सीटें पैक

By: Jul 27th, 2018 12:05 am

 हमीरपुर  —डा. राधाकृष्णन मेडिकल कालेज हमीरपुर में प्रशिक्षु डाक्टरों की दाखिला प्रक्रिया पूरी हो गई है। कालेज 100 में से 74 सीटें पैक हो गई हैं, जबकि 11 सीटों का मामला अभी न्यायालय में विचाराधीन है। इसके अलावा 15 सीटों पर पर दाखिला केंद्रीय काउंसिलिंग कोटे से होगा। हमीरपुर मेडिकल कालेज की 74 सीटें पैक हो जाने के बाद कालेज प्रशासन तमाम तैयारियों को अंतिम प्रारूप देने में जुट गया है। अगस्त माह से हमीरपुर मेडिकल कालेज में कक्षाएं आरंभ होने की संभावनाएं जताई जा रही है।  बताते चलें कि प्रवेश प्रक्रिया में युवतियां प्रशिक्षु डाक्टरों का आंकड़ा युवक प्रशिक्षु डाक्टरों की अपेक्षा अधिक है। अब तक 40 युवतियां व 34 युवकों ने दाखिला लिया है। बता दें कि हमीरपुर मेडिकल कालेज में 85 सीटें स्टेट काउंसिलिंग के कोटे से भरी जानी हैं। स्टेट काउंसलिंग के कोटे में 11 सीटों का मामला न्यायालय में होने के कारण वह ब्लॉक की गई हैं। इन पर न्यायालय से कोई फैसला आने के बाद ही निर्णय हो सकेगा। अगर फैसला न्यायालय में गुहार लगा रहे छात्रों के पक्ष में आता है तो इन 11 सीटों को मैरिट के आधार पर भरा जाएगा। इस बीच मेडिकल कालेज हमीरपुर नगर परिषद से 72 फ्लैट्स को खरीदने की सरकार से अनुमति भी मांगी थी। इनमें से 54 फ्लैट्स को मेडिकल कालेज के लिए हायर कर लिया गया है। इन फ्लैट्स को मेडिकल कालेज आवस के रूप में इस्तेमाल करेगा। हमीरपुर मेडिकल कालेज को एलओपी मिलने के बाद तमाम पेंडिंग वर्क को निपटाया जा रहा है। यहां विभिन्न डिपार्टमेंट के एचओडी से बैठक कर द्वद्यउनकी जरूरतों को समझने के साथ नई मशीनों की डिमांड भेजी जा रही है। इसके अलावा मेडिकल कालेज हमीरपुर में स्टाफ  की हाजिरी जल्द बायोमेट्रिक मशीन के जरिए लगेगी। बायोमेट्रिक मशीन के लग जाने से सारे स्टाफ  की द्वहाजिरी ऑनलाइन सीधे दिल्ली में दर्ज होगी। मेडिकल कालेज में इन मशीनों को लगाने के लिए केंद्र से इंजीनियर्ज की एक टीम यहां आएगी, जो इन्हें जरूरतानुसार अलग-अलग जगाहों पर इंस्टाल करेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App