यादगार रहा एक साल का टेस्ट करियर

By: Jul 29th, 2018 12:04 am

नई दिल्ली— भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने टेस्ट क्रिकेट में एक साल पूरा कर लिया है। उन्होंने इस सफर को अब तक यादगार बताया है। पांड्या ने सोशल मीडिया पर अपने टेस्ट पदार्पण की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, इस दिन मैंने टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था और अब तक का यह अनुभव यादगार रहा है। पांड्या पिछले एक वर्ष में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए सभी प्रारूपों में महत्त्वपूर्ण बन चुके हैं और फिलहाल इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट टीम का हिस्सा हैं, जो पहली अगस्त से एजबस्टन में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्टों की सीरीज के पहले मैच में उतरेगी। पांड्या ने श्रीलंका के खिलाफ पिछले साल अपना टेस्ट पदार्पण किया था और राष्ट्रीय टीम के लिए अब तक सात टेस्टों में हिस्सा लिया है। उन्होंने 36.38 के औसत से 368 रन बनाए हैं, जिसमें 108 रन की शतकीय पारी भी शामिल है। उन्होंने साथ ही इतने मैचों में सात टेस्ट विकेट भी लिए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App