यूरिन से चलेगी गाड़ी

By: Jul 27th, 2018 12:02 am

मूत्र यानी यूरिन को आप सभी भी बिना किसी काम की चीज समझते होंगे, लेकिन ये बहुत काम की चीज है। हाल ही में एक वैज्ञानिक खोज से पता चला है कि मूत्र को हाइड्रोजन में भी बदला जा सकता है जिसके बाद ये बहुत काम आएगी। वैज्ञानिकों ने एक एल्युमिनियम नैनो पाउडर बनाया है जो मूत्र को हाइड्रोजन में बदल देगा। जब मूत्र हाइड्रोजन में बदल जाएगी तो इसका इस्तेमाल ईंधन के सेल को एनर्जी और स्वच्छ ऊर्जा देने में काम आएगा. जी हां… शायद आप भी हैरान हो गए होंगे। खास बात तो ये है कि इस रिसर्च में भारतीय वैज्ञानिक भी शामिल है। इस रिसर्च को करने वाले वैज्ञानिक ने बताया कि नैनो-गैल्वैनिक एल्युमिनियम पाउडर और पानी से हाइड्रोजन बनाया जा सकता है। उन्होंने अपनी रिसर्च में ये भी पाया कि अगर इस पाउडर की जगह मूत्र का इस्तेमाल किया जाए तो ये कई ज्यादा मात्रा में हाइड्रोजन को पैदा कर सकता है। वैज्ञानिक ने आगे बताया कि उन्होंने एक ऐसी तकनीक बना ली है जो पानी से हाइड्रोजन बना सकती है और इस हाइड्रोजन में ईंधन चलित सेल को ऊर्जा देने कि क्षमता तो है ही इसके साथ ही ये भविष्य में सैनिकों को भी ऊर्जा उपलब्ध करवा सकते है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App