योजनाएं लोगों तक पहुंचाने में मीडिया का अहम रोल

By: Jul 18th, 2018 12:05 am

नाहन —केंद्र सरकार की योजनाओं को किस प्रकार दूरदराज के क्षेत्रों में पंक्ति के अंतिम छोर में खड़े व्यक्ति तक पहुंचाया जाए इसका सबसे बड़ा माध्यम जिला, मंडल व ग्रामीण क्षेत्रों पर कार्य करने वाले मीडिया कर्मी हैं। मीडिया के बिना केंद्र सरकार की योजनाएं आम लोगों तक नहीं पहुंच सकती हैं। यह बात प्रेस इंफोर्मेशन ब्यूरो ऑफ इंडिया के चंडीगढ़ कार्यालय के अतिरिक्त महानिदेशक डीजे नारायण ने नाहन में आयोजित एकदिवसीय कार्यशाला वार्तालाप में कही। जिला सिरमौर के विभिन्न हिस्सों से पहुंचे मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वार्तालाप एक कड़ी है, जो केंद्र सरकार की योजनाओं को दूरदराज के क्षेत्रों में अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाती है। समाचार पत्रों व मीडिया के अन्य माध्यमों से किस प्रकार सूचना आम लोगों तक पहुंचे इसके लिए प्रेस इंफोर्मेशन ब्यूरो हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में कार्यशाला का आयोजन कर रही है। नाहन में यह प्रदेश की सातवीं कार्यशाला है। उन्होंने कहा कि देश में पीआईबी में ढांचागत बदलाव किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस संवाद के माध्यम से केंद्र सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाआें को जिला व ग्रामीण स्तर के पत्रकार आम लोगों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। अतिरिक्त महानिदेशक नारायण ने कहा कि अभी भी देश ही नहीं बल्कि विभिन्न देशों में प्रिंट मीडिया पर लोगों का अधिक विश्वास है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी पीआईबी इस तरह की कार्यशालाओं का आयोजन जिला के अलावा उपमंडल स्तर पर भी करने का प्रयास करेगी, ताकि लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी मिल सके। कार्यशाला में उपस्थित बतौर मुख्यातिथि उपायुक्त सिरमौर ललित जैन ने कहा कि प्रेस इंफोर्मेशन ब्यूरो ऑफ इंडिया का यह बेहतरीन प्रयास है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सिरमौर डा. संजय शर्मा ने केंद्र सरकार की स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारियों को मीडिया कर्मियों के बीच सांझा किया। उन्होंने विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला। डीआरडीए के परियोजना अधिकारी सिरमौर रति राम ने केंद्र सरकार की मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना व प्रधानमंत्री सिंचाई योजना जैसे कार्यक्रमों को मीडिया के बीच सांझा किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App