‘राइड टू कारगिल’ चंडीगढ़ पहुंची

By: Jul 19th, 2018 12:07 am

टीवीएस मोटर्स के सहयोग से भारतीय सेना का मोटरसाइकिल अभियान

चंडीगढ़— टीवीएस मोटर्स कंपनी के सहयोग से भारतीय सेना द्वारा आयोजित ‘राइड टू कारगिल’ मोटरसाइकिल यात्रा दो जुलाई, 2018 को बंगलूर से शुरू होकर चंडीगढ़ पहुंच चुकी है। कारगिल युद्ध में भारत की जीत का जश्न मनाने और भारतीय सेना के नायकों को सलाम करने के इस अभियान के तहत भारतीय सेना की ‘श्वेत अश्व’ टीम के पांच सवारों ने कारगिल, द्रास के लिए यात्रा शुरू की है। टीम टीवीएस अपाचे आरटीआर-200 एफआई 4वीं रेस एडिशन 2.0 पर सवार होकर 3700 किलोमीटर का सफर 20 दिन में पूरा करने के लिए तैयार है। टीम ने 24 जुलाई, 2018 तक इस रोमांचकारी सफर को पूरा करने का लक्ष्य रखा है। इस पहल के बारे में चर्चा करते हुए अरुण सिद्धार्थ, वाइस प्रेजिडेंट (मार्केटिंग), प्रीमियम टू-व्हीलर्स, इंटरनेशनल बिजनेस एंड टीवीएस रेसिंग ने कहा कि कारगिल युद्ध के दौरान बहादुरी से लड़ने वाले शेर-ए-दिल जवानों के सम्मान और श्रद्धांजलि में आयोजित ‘राइड टू कारगिल’ के लिए भारतीय सेना के साथ जुड़ने को लेकर टीवीएस मोटर कंपनी सम्मानित महसूस कर रही है। हम इससे रोमांचित हैं कि तीन बार के गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड धारक टीम ‘श्वेत अश्व’ इस नेक पहल के लिए टीवीएस अपाचे आरटीआर-200 एफआई 4वीं रेस एडिशन 2.0 की सवारी कर रही है। यह मशीन इस यात्रा के लिए एकदम उपयुक्त है, क्योंकि मोटरसाइकिल दुर्गम इलाकों में प्रतिकूल मौसम की स्थिति का सामना कर सकती है। चंडीगढ़ से टीम मनाली के लिए रवाना होगी और सरचू, लेह तथा द्रास सहित तीन अन्य शहरों से गुजरेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App