रोटरी का फोकस साक्षरता पर रहेगा

By: Jul 21st, 2018 12:05 am

ऊना – भारत में पोलियों के समूल उन्मूलन के बाद अब रोटरी का फोकस साक्षरता पर होगा। यह बात ऊना के माया होटल में रोटरी क्लब ऊना के पद स्थापना समारोह में बतौर मुख्यातिथि अपने संबोधन में रोटरी जिला 3070 के वर्ष 2019-20 के लिए निर्वाचित जिला गर्वनर रोटेरियन सुनील नागपाल ने कही। उन्होंने कहा कि रोटरी इंटरनेशनल ने विश्व में पोलियों उन्मूलन के लिए जोरदार प्रयास किए। इसकी बदौलत विश्व में पोलियों की बीमारी लगभग समाप्ति की और है। उन्होंने कहा कि रोटरी ने पोलियों उन्मूलन के लिए अभी तक 1.2 विलियन डोलर की सहायता प्रदान की है। उन्होंने कहा कि साक्षरता अभियान को जनाभियान बनाकर पूरे देश में शिक्षा की अलख जगाई जाएगी। उन्होंने टीचर टे्रनिंग, ई-लर्निंग, एडल्ट लिटरेसी, चाइल्ड डिवेलपमेंट व हैप्पी स्कूलिंग कार्यक्रमों पर फोकस करने का आह्वान किया। सुनील नागपाल ने रोटरी क्लब ऊना द्वारा किए गए समाजसेवा के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऊना में रोटरी क्लब ने अपनी अनूठी छाप छोड़ी है। कार्यक्रम को वरिष्ठ रोटेरियन कंवर हरि सिंह ने भी संबोधित किया। रोटरी क्लब के नवनिर्वाचित प्रधान रोटेरियन रविंद्र शर्मा ने कहा कि क्लब समाजसेवा के विभिन्न प्रकल्पों को सरंजाम देते हुए रोटरी मूवमेंट को आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने क्लब की अहम जिम्मेदारी सौंपे जाने पर क्लब सदस्यों का आभार भी जताया। कार्यक्रम को रोटरी क्लब ऊना के सचिव सुरेंद्र ठाकुर, वरिष्ठ रोटेरियन एचएन चीटू व ठाकुर यशपाल सिंह ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर रोटरी जिला सचिव (प्रशासन) 2019-20 मनोज कंवर, सहायक गर्वनर रोटे. मंजीत बनयाल, रोटरी क्लब ग्रेटर ऊना के प्रधान डा. अरुण दत्ता, सदस्य डा. जागृति दत्ता, तरसेम लाल, हिम्मतराज, नरेंद्र, बलबीर ठाकुर, अल्का कौशल, जतिंद्र कौर, अनिता चीटू, संगीता शर्मा, रमा कंवर, सुमन शर्मा, नितिन शर्मा, सुरेश भारद्वाज व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। वहीं, रोटरी जिला 3070 के वर्ष 2019-20 के लिए निर्वाचित जिला गर्वनर रोटेरियन सुनील नागपाल ने रोटरी क्ल्ब ऊना के नवनिर्वाचित प्रधान रोटे. रविंद्र शर्मा, सचिव सुरेंद्र ठाकुर व उनकी टीम को पिन लगाकर पद स्थापित किया। उन्होंने क्लब सदस्यों संजीव पुरी, एचएन चीटू, यशपाल, कंवर हरि सिंह, नरेंद्र, महेंद्र, ओंकार, वरिंद्र, सुमित, सुखविंद्र, डा. जगदीश्वर, बरजिंद्रजीत, इंद्रजीत, इंद्रजीत व सुकेश को पिनअप किया। जबकि क्लब के अन्य सदस्यों में रमेश ठाकुर, डा. रोहित, नरेंद्र, संजीव, बीके, जगदीश, जतिंद्र, अनिल वशिष्ट, बलदेव, गिरीश, नितिन व एमके बस्सी शामिल हैं। सुनील नागपाल ने क्लब के नए सदस्य के रुप में डा.अनुराग शर्मा को क्लब की सदस्यता प्रदान की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App