रोप स्कीपिंग से मिलेगा युवाओं को रोजगार

By: Jul 21st, 2018 12:05 am

नौणी  —हिमाचल प्रदेश के युवाओं और खिलाडि़यों को आगे बढ़ाने के संकल्प के साथ राष्ट्रीय खेल रोप स्किपिंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चिन्मय मिशन स्कूल नौनी में रोप स्किपिंग खेल के ‘रोप स्किपिंग राष्ट्रीय प्रशिक्षक पाठ्यक्रम शिविर’ का उद्धघाटन  किया गया।  इस उद्घाटन समारोह में मुख्यातिथि रोप स्किपिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेश शुक्ला, राष्ट्रीय महासचिव एवं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निर्देश शर्मा, चिन्मय मिशन स्कूल के निदेशक एवं आयोजन सचिव डा. रवि दत्त गौड़, फेडरेशन मीडिया सलाहकार अशोक कुमार निर्भय ने दीप जलाकर उद्घाटन किया। इस मौके पर देशभर से आए प्रशिक्षकों, कोचों और शारीरिक शिक्षकों को संबोधित करते हुए रोप स्किपिंग फेडरेशन ऑफ  इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेश शुक्ला ने कहा कि आज भागदौड़ भरे जीवन में किसी के पास एक दो घंटे तक व्यायाम करने का समय नहीं है। रोप स्किपिंग खेल एक ऐसा व्यायाम और खेल है जिसमें व्यक्ति मानसिक, शारीरिक रूप स्वस्थ तो रहता ही है अपितु राष्ट्रीय खेल होने के कारण खिलाड़ी भी बन जाता है। रोप स्किपिंग खेल आज नेशनल स्कूल गेम्स, केंद्रीय विद्यालय, सेंट्रल बोर्ड ऑफ सकेंडरी एजुकेशन, विद्या भारती संस्थान द्वारा देश के कौने-कौने बहुत लोकप्रिय हो रहा है।  आज देव भूमि हिमाचल के खिलाडि़यों, शिक्षकोंऔर बच्चों के लिए ‘रोप स्किपिंग राष्ट्रीय प्रशिक्षक पाठ्यक्रम शिविर’ का आयोजन जहां पहाड़ों में रोजगार के अवसर प्रदान करेगा वहीं पहाड़ों में छिपी प्रतिभाओं को देश और दुनिया के सामने लाने में सफल भूमिका निभा सकेगा। इस मौके पर अपने संबोधन में रोप स्किपिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी  निर्देश शर्मा ने कहा कि यह देवभूमि में आयोजित होने वाला पहला पाठ्यक्रम है जिसकी शुरुआत चिन्मय मिशन स्कूल से हो रही है। इससे पहले जो भी पाठ्यक्रम शिविर आयोजित हुए उनमें स्पीड़ जज के पाठ्यक्रम हुए लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर का यह स्पीड और फ्री स्टाइल जज पाठ्यक्रम पहली बार भारत में आयोजित किया गया है और इसकी उपयोगिता यह होगी की भारत के खिलाड़ी और प्रशिक्षक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकेंगे।  उन्होंने फिजिकल एजुकेशन फउंडेशन ऑफ  इंडिया (पेफी) और भारत सरकार के खेल एवं युवा मामले मंत्रालय का विशेष आभार प्रकट किया, जिन्होंने इस पाठ्यक्रम के दौरान नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी नाडा द्वारा एक दिवसीय सेमिनार भी आयोजित करने की अनुमति प्रदान की है जो 22 जुलाई 2018 को आयोजित होगा। इस मौके पर स्कूल के निदेशक रवि दत्त गौड़ ने आये सभी प्रशिक्षकों और फिजिकल टीचर्स का स्वागत करते हुए कहा कि हमारा सौभाग्य है जो हिमाचल प्रदेश में यह देश का पहला जजिंग पाठ्यक्रम शिविर आयोजित करने का मौका रोप स्किपिंग फेडरेशन ने दिया है।  मौके पर राष्ट्रीय प्रशिक्षक एवं पाठ्यक्रम प्रभारी विवेक सोनी, प्रवीन, आयोजन समिति के संचालक अंशुल वर्मा समेत देश भर से पाठ्यक्रम में हिस्सा लेने आए प्रशिक्षक, शारीरिक शिक्षक, खेल जगत से जुड़ी जानी मानी शख्शियत उपस्थित रही।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App