लाणी-बोराड़ नहीं पहुंच रही बस

By: Jul 28th, 2018 12:05 am

रोनहाट – हिमाचल पथ परिवहन निगम नाहन डिपो की नाहन-कुहंट बस के लाणी बारोड़ सड़क पर न आने से ग्रामीणों का विभाग के प्रति कड़ा रोष है। क्षेत्र में हो रही भारी बारिश के चलते यह बस पिछले तीन दिनों से लाणी-बोराड़ सड़क पर नहीं आ रही है। बस सिर्फ रोनहाट में ही बस चालक द्वारा खड़ी की जाती है, जिससे यहां के दर्जनों गांव के लोगों को निजी गाडि़यों में सफर करने में विवश होना पड़ रहा है तथा कई लोगों को दस किलोमीटर अपने गांव से पैदल चलने में भी मजबूर होना पड़ रहा है। क्षेत्र में कभी भी हल्की-फुल्की बारिश हो जाए तो समझो बस रोनहाट में अकसर चालक द्वारा अपनी मर्जी से खड़ी की जाती है, जिससे ग्रामीणों का गुस्सा विभाग पर जाहिर होता है। ग्रामीण भगत राम, संत राम, छाजू राम, धनी राम, निक्का राम शर्मा, नरिया राम, शेर सिंह, बाबू राम, मोहर सिंह, बारू राम, राम लाल शर्मा आदि का कहना है कि विभाग ऐसे चालकों के प्रति कार्रवाई अमल में लाए, ताकि लोगों को बस की सुविधा प्रतिदिन मिल सके। सड़क ठीक होने के बावजूद बस को रोनहाट में ही खड़ा किया जाता है। लोगों ने हिमाचल पथ परिवहन निगम नाहन के क्षेत्रीय प्रबंधक से मांग की है कि विभाग सख्ती से रोनहाट में मनमर्जी से बस को खड़ा करने वाले चालकों के प्रति सख्त कार्रवाई करे। अन्यथा मजबूर होकर विभाग के प्रति सड़क पर उतरकर जनसैलाब पैदा करने में मजबूर होना पड़ेगा। उधर, इस संबंध में हिमाचल पथ परिवहन निगम नाहन के क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि उन्हें इस बारे में ग्रामीणों की कोई भी शिकायत नहीं मिली है। बस चालकों का कहना है कि लाणी गांव में बस स्टैंड गिरने से वहां पर बस को मोड़ने में बड़ी दिक्कत होती है। उन्होंने बताया कि फिर भी बस चालकों को अवगत किया जाएगा तथा बस को नियमित तौर पर लाणी-बोराड़ सड़क पर चलाया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App