लालच में पक्के मकान वाले भी बन बैठे गरीब

By: Jul 20th, 2018 12:20 am

धर्मशाला में 31 परिवारों ने आवास योजना के लिए किया था आवेदन, एमसी ने रद्द की एप्लीकेशन

धर्मशाला— प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत देवभूमि हिमाचल प्रदेश के दूसरे नगर निगम धर्मशाला में बड़ा गड़बड़झाला सामने आया है। एमसी धर्मशाला के 31 परिवारों ने अपने खुद के पक्के घर होने के बाद योजना के तहत मिलने वाले एक लाख 65 हजार प्राप्त करने के लिए फिर से आवेदन कर दिया है। इतना ही नहीं उक्त लोगों के आवेदन नगर निगम धर्मशाला, शहरी विकास विभाग शिमला और केंद्रीय मंत्रालय से पास होकर एमसी के पास भी पहुंच गए। इसके बाद उक्त लोग पीएमएवाई अर्बन के तहत मिलने वाले पैसों को दुरुप्रयोग करने के लिए भी तैयार हो गए थे। इसी दौरान आवास योजना की टीम के निरीक्षण के दौरान उक्त परिवारों के पक्के घरों की जानकारी निकलकर सामने आई, जिसके बाद एमसी ने तुरंत प्रभाव से जारी होने वाली बजज सेक्शन रोक दी है। वहीं अब ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई किए जाने को लेकर चर्चा चल रही है। इसमें बड़ी बात यह है कि उक्त परिवारों ने देश में कहीं भी अपना पक्का मकान न होने का एफिडेबिट भी जमा करवाया है। ऐसे में उक्त परिवारों पर कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई जा सकती है। वहीं अब योजना का लाभ देने से पहले आवेदन करने वाले परिवारों की पूर्ण जांच किए जाने की भी योजना बनाई गई है।

पहले में 13, दूसरे चरण में 18 फर्जी

नगर निगम धर्मशाला ने  पहले चरण के तहत 102 बेघर परिवारों का चयन किया है। जिसमें 13 के करीब परिवार ऐसे निकले हैं, जिन्हें अप्रुवल मिलने के बाद पक्के घर निकलने की बात सामने आई है। वहीं दूसरे चरण के तहत शहर के 1227 परिवारों का चयन किया गया है। जिसमें भी 18 के करीब परिवार ऐसे हैं, जिनके पक्के घर बने हुए पाए गए हैं, उनकी राशि रोक दी है।।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App