लिवाली से शेयर बाजार में तेजी

By: Jul 21st, 2018 12:04 am

सेंसेक्स 145 अंक चढ़ा, निफ्टी 11010 के पार बंद

मुंबई— आईटी और टेक के साथ दूरसंचार तथा स्वास्थ्य क्षेत्र की कंपनियों में लिवाली के दम पर शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार करीब आधा फीसदी तक की तेजी में रहे। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 0.40 प्रतिशत यानी 145.14 अंक चढ़कर 36496.37 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 0.48 प्रतिशत यानी 53.10 अंक की मजबूती के साथ 11010.20 अंक पर पहुंच गया। बीएसई के समूहों में आईटी में सबसे ज्यादा डेढ़ फीसदी की बढ़त रही। टेक, दूरसंचार और स्वास्थ्य समूहों का सूचकांक भी एक प्रतिशत से ज्यादा चढ़ा। हालांकि, तेल एवं गैस, धातु तथा ऑटो क्षेत्र पर दबाव रहा। उम्मीद से कमजोर तिमाही परिणाम आने से बजाज ऑटो ने सेंसेक्स और निफ्टी में सबसे ज्यादा नुकसान उठाया। सेंसेक्स में उसका शेयर 8.73 प्रतिशत और निफ्टी में 9.42 प्रतिशत टूटा। सनफार्मा ने सेंसेक्स में सबसे ज्यादा अढ़ाई प्रतिशत का मुनाफा कमाया। इंफोसिस और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर भी दो फीसदी से ज्यादा चढ़े। अधिकतर विदेशी बाजारों में तेजी रही। एशिया में दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.30 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसेंग 0.76 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 2.04 प्रतिशत की बढ़त में बंद हुआ। वहीं, जापान का निक्की उतार-चढ़ाव से होते हुये 0.29 प्रतिशत की गिरावट में बंद हुआ। यूरोप में शुरुआती कारोबार में जर्मनी का डैक्स 0.07 प्रतिशत और ब्रिटेन का एफटीएसई 0.24 प्रतिशत की तेजी में रहा। बीएसई के 20 समूहों में से 14 बढ़त में रहे। आईटी का सूचकांक सबसे ज्यादा 1.51 प्रतिशत, टेक का 1.38, स्वास्थ्य का 1.06 प्रतिशत और दूरसंचार का 1.04 प्रतिशत चढ़ा। इनके अलावा ऊर्जा, एफएमसीजी, वित्त, इंडस्ट्रियल्स, यूटिलिटीज, बैंकिंग, पूंजीगत वस्तुओं, टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद, पावर और रियलिटी समूहों में भी तेजी रही। सबसे ज्यादा 0.65 प्रतिशत की गिरावट तेल एवं गैस समूह में रही। धातु समूह का सूचकांक 0.55 प्रतिशत और ऑटो का 0.40 प्रतिशत टूटा। सेंसेक्स की कंपनियों में सनफार्मा के शेयर सर्वाधिक 2.72 प्रतिशत चढ़े। इंफोसिस में 2.42 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 2.23, आईसीआईसीआई बैंक में 1.84, एक्सिस बैंक में 1.36 तथा भारती एयरटेल में 0.14 प्रतिशत की तेजी रही।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App