लोकसभा चुनावों में सोशल मीडिया निभाएगा अहम रोल

By: Jul 16th, 2018 12:05 am

ऊना – भारतीय जनता पार्टी आईटी सैल की एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन रविवार को जिला परिषद हाल ऊना में किया गया। बैठक की अध्यक्षता आईटी सैल के जिला संयोजक बलविंद्र गोल्डी ने की, जबकि प्रदेश सह संयोजक राहुल डोगरा व पुनित शर्मा बतौर मुख्यातिथि उपस्थित थे। कार्यशाला में जिला भाजपा अध्यक्ष बलवीर बग्गा, प्रदेश भाजपा प्रवक्ता प्रो. रामकुमार, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी हरिओम भनोट, जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष बलराम बबलू व राज्य सचिव राजीव कालिया विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रदेश सह संयोजक राहुल डोगरा ने कहा कि अगामी लोकसभा चुनाव में सोशल मीडिया अहम भूमिका अदा करेगा। सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्म पर भाजपा आईटी सैल के कार्यकर्ताओं की उपस्थिति दर्ज होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जनता के बीच केंद्र व प्रदेश सरकार की जनहितैषी नीतियों को पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया एक बेहतर माध्यम है। वहीं पार्टी की विचारधारा को युवा वर्ग तक पहुंचाने के लिए इस माध्यम का विशेष प्रयोग किया जा सकता है। राहुल डोगरा ने कहा कि कहीं भी अमर्यादित टिप्पणी हम किसी भी वर्ग नेता या विपक्ष के विरुद्ध न करें इसका विशेष ख्याल रखें। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया का सदुपयोग अपनी बात रखने के लिए किया जाए। कार्यशाला में प्रदेश सह संयोजक पुनित शर्मा ने कहा कि नमो ऐप के जरिए जनता व कार्यकर्ता सीधे प्रधानमंत्री से जुड़ सकते हैं। कार्यशाला में प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता प्रो. रामकुमार ने आईटी सैल के कार्य पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि 2019 में प्रदेश की चारो लोकसभा सीटें जीतने के लिए आईटी सैल अपनी विशेष भूमिका अदा करें। बैठक में जिला संयोजक बलविंद्र गोल्डी ने जिला ऊना में आईटी सैल द्वारा किए जा रहे कार्य पर विस्तृत चर्चा की। इस अवसर पर प्रदेश युवा मोर्चा के सह मीडिया प्रभारी राजन सहोड़, जिला मीडिया प्रभारी राज कुमार पठानिया, अनिल डढ़वाल, विकास आंगरा, राहुल शर्मा, भूपिंद्र डढ़वाल, अभिनव शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App