वनडे में नया वर्ल्ड रिकार्ड

By: Jul 21st, 2018 12:06 am

पाकिस्तानी ओपनर्स ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले विकेट के लिए जोड़े 304 रन

नई दिल्ली — पाकिस्तान क्रिकेट टीम की सलामी जोड़ी फखर जमान और इमाम उल हक ने एकदिवसीय क्रिकेट में एक नया वर्ल्ड रिकार्ड अपने नाम किया है। दोनों ने जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के चौथे मुकाबले में मेजबान गेंदबाजी को तहस-नहस करते हुए पहले विकेट की साझेदारी का नया वर्ल्ड रिकार्ड बना दिया। फखर जमान और इमाम उल हक की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 304 रन की साझेदारी की, जो वनडे क्रिकेट में ओपनिंग पार्टनरशिप का विश्व रिकार्ड है। उन्होंने अपनी पारी में 156 गेंदों का सामना किया और 24 चौकों तथा पांच छक्कों की मदद से नाबाद 210 रन बनाए। जमान के साथी इमाम उल हक ने 122 गेंदों में आठ चौके की मदद से 113 रन की शतकीय पारी खेली। इस तरह पाकिस्तान ने निर्धारित 50 ओवर्स में एक विकेट के नुकसान पर 399 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। यह वनडे में पाकिस्तान का सर्वोच्च स्कोर भी है। इससे पहले यह रिकार्ड श्रीलंका के उपुल थरंगा और सनथ जयसूर्या के नाम था, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ओपनिंग करते हुए 286 रन की साझेदारी की थी। मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। फखर जमान और इमाम उल हक ने पहले विकेट के लिए 304 रन की साझेदारी की। इस दौरान दोनों ही बल्लेबाजों ने अपना शतक भी पूरा किया। फखर जमान ने शुरू से ही आक्रामक रुख अख्तियार किया था और वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले पाकिस्तान के पहले और दुनिया के 6वें बल्लेबाज बने। फखर जमान से पहले रोहित शर्मा, क्रिस गेल, सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और मार्टिन गुप्टिल ने वनडे में दोहरा शतक लगाया था। यह वनडे क्रिकेट का 8वां दोहरा शतक है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App