वर्कर्ज यूनियन ने बोला हल्ला

By: Jul 14th, 2018 12:10 am

चंबा —बजोली- होली वर्कर्ज यूनियन संबंधित इंटक ने प्रबंधन द्वारा श्रम कानून लागू न करने के खिलाफ  मुख्यालय में रोष रैली निकालकर जोरदार हल्ला बोला। इरावती चौक से कंपनी प्रबंधन विरोधी नारों के बीच आरंभ रोष रैली पूरे शहर की परिक्रमा के उपरांत डीसी आफिस के बाहर जाकर समाप्त हुई। तदोपरांत यूनियन ने डीसी हरिकेश मीणा को मांग पत्र भी सौंपा। यूनियन ने मांग पत्र के माध्यम से कंपनी प्रबंधन को अल्टीमेटम दिया है कि अगर पंद्रह दिनों में मांगें पूरी न की गई तो प्रोजेक्ट का काम बंद करवा दिया जाएगा। जिसकी सारी जिम्मेदारी कंपनी प्रबंधन की होगी। इसके बाद यूनियन ने डीसी आफिस के बाहर भूख हड़ताल भी आरंभ कर दी है। यूनियन के अध्यक्ष राम ठाकुर व सचिव राजमल ने बताया कि पदाधिकारियों ने बीते दिनों जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर 72 घंटों में कंपनी प्रबंधन को मांगे पूरी करने का आग्रह किया था। मगर कंपनी ने इस समय अवधि के भीतर यूनियन की मांगों को पूरा नहीं किया हैं। जिस कारण यूनियन को मजबूरन कड़े कदम उठाने को बाध्य होना पडे़गा। उन्होंने बताया कि यूनियन की मुख्य मांगों में वर्करों को एक समान काम समान वेतन, एचआरए बेसिक का 15 प्रतिशत, परियोजना संबंधित सारे अलाउंस विथ एरियर, साल में दो बार वर्दी, ईपीएफ  की तीन साल बाद वर्कर का ट्रेड बदलने की मांगें प्रमुख हैं। बहरहाल, बजोली- होली वर्कर  श्रम कानूनों के लागू करने की मांग को लेकर कंपनी प्रबंधन के खिलाफ  मोरचा खोल दिया। शुक्रवार से यूनियन ने कंपनी की वायदा खिलाफी के खिलाफ रैली निकालकर भूख हड़ताल आरंभ कर दी हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App