विराट ने कप्तान के तौर बनाया नया कीर्तिमान, एबी डिविलियर्स को छोड़ा पीछे

By: Jul 17th, 2018 7:11 pm

नई दिल्ली : भारत और इंग्लैंड के खिलाफ निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया. कप्तानी और बल्लेबाजी के नए रिकॉर्ड अपने नाम करते जा रहे विराट के लिए ये मैच एक और कीर्तिमान लेकर आया. वह कप्तान के तौर पर विश्व में सबसे तेजी से 3000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए. इससे पहले वह वनडे में कप्तान के तौर पर सबसे तेजी से 1000 और 2000 रन बना चुके हैं. विराट कोहली ने वनडे में कप्तान के तौर पर 3000 रन बनाने के लिए 49 पारियां खेलीं. उन्होंने वनडे में 17 पारियों में कप्तान के तौर पर 1000 रन बनाए थे. इसी तरह 2000 रन बनाने के लिए उन्होंने 36 पारियों का इस्तेमाल किया. इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए विराट को 12 रन बनाने थे, इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मैच में जैसे ही उन्होंने 12 रन बनाए, वह सबसे तेजी से 3000 रन बनाने वाले कप्तान बन गए. इस रेस में उन्होंने संन्यास ले चुके एबी डिविलियर्स को पीछे छोड़ा. डिविलियर्स ने इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए 60 पारी खेली थीं. विराट ने 49 में ये रिकॉर्ड बना दिया.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App