वीवो नेक्स भारत में लांच

By: Jul 23rd, 2018 12:10 am

वीवो ने भारत में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन वीवो नेक्स लांच कर दिया। वीवो नेक्स की सबसे बड़ी खासियत इसमें दिया गया पॉप-अप फ्रंट कैमरा, जिसे डिवाइस के अंदर छिपाया जा सकता है। वीवो नेक्स बेजल लेस डिस्प्ले के साथ आता है। वीवो नेक्स दुनिया का पहला स्मार्टफोन है, जिसमें 91.24 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो है और इसका श्रेय फोन के बेहद पतले बेजल को जाता है। वीवो नेक्स की भारत में कीमत 44990 रुपए है। यह ऐमजॉन इंडिया पर 21 जुलाई से मिलेगा। इसके अलावा वीवो के ऑनलाइन स्टोर पर भी फोन को उपलब्ध कराया जाएगा। वीवो नेक्स की सबसे अहम खासियत इनमें मौजूद आठ एमपी का फ्रंट कैमरा है। फ्रंट कैमरा हैंडसेट के ऊपरी किनारे में छिपा है, लेकिन इस्तेमाल करने के लिए यह बाहर निकल आता है। इस तरह का कैमरा मॉड्यूल सेटअप नाजुक हो सकता है, लेकिन वीवो का दावा है कि यह 50000 से भी ज्यादा बार अंदर-बाहर हो सकता है। वीवो ने नए हैंडसेट्स में भी वीवो एक्स21 की तरह ही इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। वीवो एक्स21 को कुछ समय पहले ही भारत में लॉन्च किया गया है। बता दें कि इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर की यह तीसरी जेनरेशन है और इसे लेकर कंपनी का दावा है कि यह 50 प्रतिशत ज्यादा बेहतर है और दस प्रतिशत तेजी से फोन को अनलॉक करता है। इसमें 6.59 इंच फुल एचडी प्लस (1080×2316 पिक्सल) स्क्रीन है, जिसे कंपनी ने अल्ट्रा फुलव्यू डिस्प्ले नाम दिया है। फोन में लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और आठ जीबी रैम मिलेगी। वीवो नेक्स एक ड्यूल सिम स्मार्टफोन है, जो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो आधारित फनटच ओएस 4.0 पर चलता है। वीवो नेक्स एस में 12 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स363 प्राइमरी कैमरा सेंसर और पांच मेगापिक्सल सेकेंडरी सेंसर वाला ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। फोन में आगे की तरफ आठ मेगापिक्सल वाला पॉप-अप कैमरा है। हैंडसेट में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App