व्यापारी-भूमि मालिक आमने-सामने

By: Jul 17th, 2018 12:05 am

दौलतपुर चौक —मरवाड़ी-दौलतपुर चौक-मुबारिकपुर प्रस्तावित नेशनल हाई-वे पर बाइपास को लेकर व्यापारी वर्ग व भूमि मालिक आमने-सामने आ गए है। व्यापार मंडल एवं दुकानदार दुकानें तोड़े जाने का विरोध जता रहे है और बाइपास बनाने की वकालत कर रहे हैं। वहीं दुकानों और जमीन के मालिक बाइपास बनाने के विरोध में आ खड़े हुए है। रविवार देर शाम को नगर पंचायत दौलतपुर चौक बाजार के वार्ड नंबर-पांच में भू-मालिकों ने मीटिंग की। इसमें 75 लोगों ने हिस्सा लिया। इस बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि अगर प्रस्तावित एनएच के अंतर्गत दौलतपुर चौक बाजार को चौड़ा करने के लिए उनकी दुकानों को लोक निर्माण विभाग को तोड़ना भी पड़े तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है।  इस सभा में यह भी पारित हुआ कि सभी जमीन, दुकान मालिकों द्वारा हस्ताक्षरित ज्ञापन सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी  को सासंद अनुराग ठाकुर  और राजेश ठाकुर विधायक हल्का गगरेट के माध्यम से शीघ्र भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि दुकान मालिक, भू-मालिक वाईपास का विरोध इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि बाइपास के लिए भी उन्ही की उपजाऊ जमीन अधिगृहित की जाएगी और इससे पहले भी इनकी 40 प्रतिशत से ज्यादा भूमि पुराने बाजार व रेलवे द्वारा अधिग्रहण की जा चुकी है। अगर अब प्रस्तावित एनएचके अंतर्गत बाइपास के लिए फिर से भूमि का अधिग्रहण हुआ तो वो लोग भूमिहीन हो जायेंगे जो उन्हें कदापि मंजूर नही। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी लोक निर्माण विभाग को अनापत्ति पत्र भू-मालिक सौंप चुके हैं कि अगर दौलतपुर चौक बाजार चौड़ा करने के लिए उनकी दुकानें तोड़नी पड़े तो तोड़ डालो। इस अवसर पर भू-मालिक, दुकानों के मालिक सतीश कुमार, वतन सिंह, पवन कुमार, तिलक राज, अशोक कुमार, भोला, राकेश कुमार, संदीप कुमार, कुलदीप कुमार, संजीव कुमार, सुनीता देवी, भंवरी देवी, सुनीता कुमारी इत्यादि उपस्थित रहे।

क्या कहना है व्यापार मंडल का

उधर नगर परिषद दौलतपुर चौक के व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजीव राजू का कहना है कि प्रस्तावित नेशनल हाई-वे जिसकी चौड़ाई 35 मीटर होगी अगर बाजार से गुजरता है तो 300 से भी ऊपर दुकानदारों की दुकानें, व्यवसाय दो वक्त की रोटी इन्ही दुकानों पर निर्भर है। उन्होंने बताया कि पिछले कई वर्षों से इन दुकानों के सहारे जीवन यापन कर रहे है लोगों को उजाड़ना सरासर अन्याय होगा। इसलिए बाइपास का निर्माण होना चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App