शक हुआ…तलाशी ली…चरस मिली

By: Jul 8th, 2018 12:06 am

 चुराह, सलूणी —चंबा-तीसा मार्ग पर जसौर जीरो प्वाइंट के पास स्टेट नार्कोटिक्स क्राइम कंट्रोल की फील्ड यूनिट धर्मशाला की टीम ने दो किलो 32 ग्राम चरस समेत एक तस्कर को दबोचने में सफलता हासिल की हैं। पुलिस ने चरस तस्कर के खिलाफ  मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर हवालात में बंद कर दिया हैं। चरस तस्कर को पुलिस रिमांड  के लिए अदालत में पेश किया जा रहा हैं। तस्कर से चरस खेप की खरीद-फरोख्त को लेकर पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार स्टेट नारोटिक्स क्राइम कंट्रोल यूनिट के सब इंस्पेक्टर निर्मल सिंह की अगुवाई में हैड कांस्टेबल दीपक, एचएचसी मनोहर लाल, मोहम्मद असलम और कांस्टेबल संजय व रोकी कुमार ने जसौर जीरो प्वाइंट पर नाका लगा रखा था। इसी दौरान वहां से पैदल गुजर रहा ताजद्दीन पुत्र नूर मोहम्मद वसा गांव करमूड पोस्ट आफिस टिकरीगढ़ पुलिस को देखकर घबरा गया। पुलिस टीम को ताजद्दीन की गतिविधियां संदिग्ध दिखने पर रोककर शक के आधार पर तलाशी लेने दौरान उसके कब्जे से दो किलो 32 ग्राम चरस बरामद की। ताजद्दीन के खिलाफ  चरस तस्करी को लेकर तीसा थाना में मामला दर्ज किया गया है।  उधर, एसपी चंबा डा. मोनिका तीसा मार्ग पर दो किलो 32 ग्राम चरस की खेप सहित तस्कर के पकडे़ जाने की पुष्टि की है। उन्होंने दोहराया कि चरस माफिया की धरपकड़ के लिए अभियान आगामी दिनों में ओर तेज किया जाएगा। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App