बदरासी के पास गिरी चट्टान दे रही हादसे को न्योता

By: Jul 21st, 2018 12:05 am

रोनहाट  —लालढांग-पांवटा-रोहड़ू उच्च मार्ग इस समय बदहाली के आंसू बहा रहा है। इस सड़क की यदि बात की जाए तो यहां पर रोनहाट के साथ लगते बदरासी के समीप गिरी एक बड़ी चट्टान हादसे को न्योता दे रही है। शायद लोक निर्माण विभाग रोनहाट भी किसी हादसे का इंतजार कर रहा है, क्योंकि वर्ष 2013 में बरसाती मौसम के दौरान गिरी यह चट्टान आज भी ज्यों की त्यों बनी हुई है। इस सड़क पर दिन-प्रतिदिन सैकड़ों वाहनों की आवाजाही होती रहती है, लेकिन दुखद बात यह है कि भदरासी नामक स्थान पर इस चट्टान के गिरने से सड़क तंग हो गई है, जिससे यहां पर एलपी गाड़ी व सरकारी बसों के चालकों को सवारी उतारकर बस चलाने में विवश होना पड़ रहा है। बस चालक खजान सिंह, राजू छींटा, निशु कुमार, गीता राम, दिनेश कुमार, काकू शर्मा व कमल कुमार ने बताया कि सड़क तंग होने की सूचना उन्होंने भी कई बार लोक निर्माण विभाग रोनहाट को दी है, लेकिन इस चट्टान को हटाने में लोक निर्माण विभाग रोनहाट नाकामयाब है। उन्होंने बताया कि उन्हें इस स्थान पर बस को चलाने में सवारी उतारकर काफी परेशानियों का सामना करने में मजबूर होना पड़ रहा है। यहां पर निचली सत्तह में भी डंगे की जरूरत है। यदि विभाग जल्द ही इस चट्टान को सड़क से नहीं हटाता है या डंगे का निर्माण नहीं करता है तो आगामी बरसाती मौसम में वाहन चलने बंद हो जाएंगे। यही नहीं यदि यहां पर कभी भी हादसा होता है तो इसके लिए लोक निर्माण विभाग स्वयं जिम्मेदार होगा। उधर, इस संबंध में लोक निर्माण विभाग शिलाई के अधिशाषी अभियंता प्रमोद उप्रेती ने बताया कि उन्हें इस बारे में मालूम नहीं है। बावजूद इसके सड़क पर पड़ी चट्टान को हटाने के लिए कनिष्ठ अभियंता को सूचित किया जाएगा तथा जल्द ही चट्टान को सड़क से हटाया जाएगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App