शिमला में शहीद वीर जवानों को दी श्रद्धांजलि

By: Jul 27th, 2018 12:05 am

 शिमला —कारगिल विजय दिवस पर जिला शिमला में जिला और उपमंडल स्तर पर समारोह आयोजित किए गए। इन समारोहों में देश की रक्षा के लिए शहीद होने वाले वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई है। उपायुक्त कार्यालय परिसर बचत भवन शिमला में आयोजित गरिमापूर्ण समारोह में शिक्षा, विधि व संसदीय मामले मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शहीद वीर जवानों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर महापौर नगर निगम शिमला कुसुम सदरेट, उप महापौर राकेश शर्मा, उपायुक्त शिमला अमित कश्यप, पुलिस अधीक्षक ओमापति जम्वाल, नगर निगम के पार्षद और अन्य गणमान्य लोगों ने भी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कारगिल युद्ध में शहीद सूबेदार वेद प्रकाश (शौर्य चक्र) की युद्ध विधवा शकुंतला देवी, शहीद सिपाही नरेश कुमार (मैन्सन इन डिस्पैच) की युद्ध विधवा शकुंतला देवी और शहीद सिपाही अनंत राम (मैन्सन इन डिस्पैच) के भाई भीमी राम को सम्मानित किया। शिक्षा मंत्री ने पूर्व सैनिक एक्स सूबेदार किशोरी लाल, पूर्व सार्जेंट आरएल शर्मा, पूर्व सार्जेंट बीआर शर्मा, पूर्व नायक हरि राम और पूर्व नायक रामशरण कश्यप को भी सम्मानित किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App