श्रीखंड के लिए पहले दिन 705 भक्त रवाना

By: Jul 16th, 2018 12:06 am

कठिन व रोमांचकारी यात्रा का आधिकारिक तौर पर आगाज, विधायक ने दिखाई हरी झंडी

आनी— उत्तरी भारत की सबसे कठिनतम श्रीखंड कैलाश यात्रा आधिकारिक तौर से रविवार को शुरू हो गई। यात्रा का शुभारंभ स्थानीय विधायक किशोरी लाल सागर ने विधिवत पूजा-अर्चना के साथ बेस कैंप सिंहगाड से पहले दिन 200 श्रद्धालुओं के पहले जत्थे को चिकित्सीय जांच के बाद हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यानी पहले दिन रविवार को कुल 705 श्रद्धालू श्रीखंड कैलश दर्शन के लिए निकले। इस मौके पर विधायक ने क्षेत्र के लोगों को धार्मिक यात्रा की बधाई दी और कहा कि आनी बाह्य सराज क्षेत्र के लिए यह बड़े गौरव की बात है कि यहां की छोटी काशी निरमंड में उत्तरी भारत की सबसे कठिनतम श्रीखंड कैलाश यात्रा पूरे भारत में प्रसिद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस यात्रा को श्रीखंड यात्रा ट्रस्ट के अधीन लाकर प्रशासन के बेहतर प्रबंध और देखरेख में शुरू किया है। उन्होंने कहा कि श्रीखंड यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं और भक्तों के लिए सरकार द्धारा प्रशासन के माध्यम से बेहतर सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। विधायक ने इस दौरान श्रीखंड यात्रा मार्गदर्शिका स्मारिका का भी विमोचन किया।  स्मारिका में कैलाश यात्रा के मार्ग में आने वाले पड़ाव सिंहगाड, बराठीनाला, थाचडु, कालीघाटी, भीमतलाई, कुनशा, भीमडवारी, पार्वतीबाग, नैन सरोवर, भीमवही सहित श्रीखंड महोदव दर्शन करने का पूरा विवरण चित्र सहित प्रकाशित किया गया है।  स्मारिका श्रद्धालुओं को यात्रा के बेस कैंप सिंहगाड में दी जा रही है। श्रीखंड यात्रा ट्रस्ट के उपाध्यक्ष एवं एसडीएम आनी चेतसिहं ने बताया कि बेस कैंप सिंहगाड में रविवार को विधिवत पूजा-अर्चना के साथ यात्रा श्ुरू की गई है। सिंहगाड में मेडिकल चैकअप, पंजीकरण, सहायता व सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं।

34 महिलाएं भी गईं

श्रीखंड यात्रा के सेक्टर मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार प्रदीप कुमार चंदेल ने बताया कि श्रीखंड यात्रा के लिए पहले दिन कुल 705 श्रद्धालुओं को कैलाश दर्शन के लिए रवाना किया गया है, जिनमें 671 पुरुष और 34 महिलाएं शामिल हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App