श्रीखंड यात्रा में एक और श्रद्धालु की मौत

By: Jul 18th, 2018 12:05 am

आनी — प्रशासनिक तौर पर 15 जुलाई से शुरू हुई श्रीखंड यात्रा के दौरान मंगलवार को एक और श्रद्धालु की मौत हो गई। यात्रा के दौरान तीन दिन में अब तक दो लोग विभिन्न कारणों से जान गंवा चुके हैं। श्रीखंड यात्रा ट्रस्ट के उपाध्यक्ष एवं एसडीएम आनी चेत सिंह ने बताया कि मंगलवार को यात्रा के पड़ाव थाचडू में शिमला के एक युवक की बीमारी के चलते मौत हो गई, जिसकी पहचान हेमंत कुमार (20) पुत्र  कर्म चंद निवासी ग्राम बिंथ कॉटेज लोअर कैथू, शिमला के रूप में हुई है। उसके शव को राहत एवं बचाव दल के कर्मियों द्वारा यात्रा के बेस कैंप सिंहगाड लाया गया, जहां से उसे पोस्टमार्टम के लिए निरमंड अस्पताल भेजा गया। एसडीएम ने बताया कि सोमवार को गुजरात के जिस व्यक्ति सलीलभाई (60) पुत्र जन्माशंकर जोशी निवासी राजकोट (गुजरात) की यात्रा के दौरान भराटीनाला में अचानक तबीयत बिगड़ गई थी, उसको मंगलवार को रामपुर अस्पताल से आईजीएमसी शिमला  रैफर किया गया है। इससे पूर्व रविवार को थाचडू पड़ाव में गुजरात के ही निवासी राजेंद्र कुमार की भी दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी। एसडीएम ने बताया कि श्रीखंड यात्रा में अब तक तीन दिनों में दो लोगों की मौत हो गई है। बावजूद इसके श्रीखंड यात्रा जारी है। हालांकि बीच- बीच में मौसम यात्रा में खलल डाल रहा है, मगर मौसम खुलते ही श्रद्धालुओं को यात्रा के लिए रवाना किया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App