श्रीखंड यात्रा में गुजरात के श्रद्धालु की मौत

By: Jul 17th, 2018 12:06 am

आनी — रविवार से शुरू हुई श्रीखंड कैलाश यात्रा पर गए गुजरात के एक श्रद्धालु की मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए निरमंड अस्पताल लाया गया है। डीएसपी आनी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि श्रीखंड यात्रा में थाचडू के पास हार्ट हटैक से जिस व्यक्ति की मौत हुई है, उसकी शिनाख्त राजेंद्र कुमार (55) पुत्र हीराचंद निवासी राजकोट (गुजरात) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार यह व्यक्ति रविवार को अपनी पत्नी व बेटे के साथ श्रीखंड यात्रा पर निकला था और रात को ये तीनों यात्रा के पड़ाव थाचडू में ही टैंट में रुक गए। इसी बीच रात करीब अढ़ाई बजे व्यक्ति को दिल का दौरा पड़ा और उसने वहीं पर दम तोड़ दिया।  मामले की सूचना प्रशासन को दी गई और प्रशासन ने राहत एवं बचाव दल तथा स्थानीय लोगों की मदद से शव को बेस कैंप सिंहगाड पहुंचाया, जहां से पोस्टमार्टम के लिए उसे निरमंड अस्पताल लाया गया है। वहीं, सोमवार को श्रीखंड कैलाश दर्शन को रवाना हुए गुजरात के ही एक अन्य व्यक्ति की भराटीनाला में अचानक तबीयत बिगड़ गई। सांस लेने में परेशानी के चलते उसे यात्रा के बेस कैंप सिंहगाड में चिकित्सा दल ने प्राथमिक उपचार के बाद जाओं से 108 एंबुलेंस द्वारा निरमंड अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।उधर, श्रीखंड यात्रा ट्रस्ट के उपाध्यक्ष एवं एसडीएम आनी चेत सिंह ने बताया कि रविवार को कैलाश दर्शन के लिए जहां 805 श्रद्धालु रवाना हुए, वहीं सोमवार को सरकारी आंकड़ों के अनुसार 702 श्रद्धालु रवाना हुए हैं, जिनमें 677 पुरुष और 25 महिलाएं शामिल हैं। श्रीखंड यात्रा के सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं नायब तहसीलदार प्रदीप कुमार चंदेल ने बताया कि सोमवार प्रातः भारी बारिश होने से बागीपुल से जाओं के मध्य लोक निर्माण विभाग की सड़क भू-स्खलन और मलबा गिरने से अवरुद्ध हो गई थी, जिससे स्थानीय लोगों और यात्रियों के करीब पांच-छह वाहन मलबे में फंस गए थे। उन्होंने बताया कि सड़क को लोक निर्माण विभाग ने जेसीबी की मदद से दोपहर बाद छोटे वाहनों के लिए बहाल कर दिया और मलबे में फंसे वाहनों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App