श्रीखंड यात्रा में दो श्रद्धालुओं की मौत

By: Jul 29th, 2018 12:06 am

आनी — उपमंडल आनी के  निरमंड  क्षेत्र में 18570 फुट की ऊंचाई पर स्थित श्रीखंड महादेव की यात्रा के दौरान दो और श्रद्धालुओं की मौत हो गई। दोनों श्रद्धालु रामपुर की ओर से श्रीखंड यात्रा की ओर रवाना हो गए थे, जिस कारण प्रशासन के पास उनका पंजीकरण नहीं हो पाया था। जानकारी के अनुसार पार्वती बाग के पास शुक्रवार देर रात के समय दो लोगों की अचानक तबीयत खराब हो गई। उनके साथ आए लोगों ने इस बारे में रेस्क्यू टीम को सूचित किया, लेकिन थोड़ी ही देर में दोनों श्रद्धालुओं ने दम तोड़ दिया। यात्रा पर गए अन्य श्रद्धालुओं ने इस बारे प्रशासन को सूचित किया। वहीं, भारी बारिश के चलते अभी दोनों शवों को पार्वती बाग में रखा गया है। मौसम के साफ होने के बाद ही रेस्क्यू टीम पार्वती बाग की ओर रवाना होगी और शवों को निरमंड लाएगी, जहां पोस्टमार्टम करने के बाद शव  परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। एसडीएम आनी चेत सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान सोहन लाल निवासी पंचकूला, हरियाणा व सत रोहन लाल निवासी लखनऊ, यूपी के रूप में हुई है। एसडीएम ने कहा कि यात्रा में इसी हफ्ते दो अन्य लोगों की मौत हुई थी। यात्रा में इस वर्ष 14 दिन में कुल 5670 यात्रियों ने श्रीखंड महादेव के दर्शन किए हैं, जिनमें 5410 पुरुष और 260 महिलाएं शामिल हैं। एसडीएम चेत सिंह ने कहा कि बारिश के चलते श्रीखंड यात्रा पर शनिवार से विराम लगा दिया गया है, अब किसी भी यात्री को जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। अब तक जो श्रद्धालु श्रीखंड गए है और बारिश के कारण कहीं खराब रास्तों व नालों में फंसे हैं, उन्हें प्रशासन के राहत एवं बचाव दल तथा पुलिस व बटालियन के जवानों द्वारा सकुशल सिंहगाड पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यात्रा के लिए प्रशासन के सारे प्रबंध 31 जुलाई को समेट लिए जाएंगे। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि अब कोई भी यात्री श्रीखंड जाने की जिद्द कर अपनी जान को जोखिम में न डाले।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App