संगड़ाह में विकास पर जुबानी जंग, वादों से मुंह फेरा

By: Jul 20th, 2018 12:05 am

संगड़ाह —वर्तमान प्रदेश सरकार के छह माह के कार्यकाल में उपमंडल संगड़ाह तथा रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्यों को लेकर पिछले तीन दिनों से एक-दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर रहे क्षेत्र के कांग्रेस-भाजपा नेता गत विधानसभा चुनाव में जनता से किए गए वादों को लेकर खामोश हैं। वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल में संगड़ाह में डीएसपी कार्यालय तथा ददाहू में डिग्री कालेज औपचारिक रूप से शुरू होने का जहां दोनों ही दलों के नेता श्रेय लेने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं नौहराधार में सीमेंट प्लांट व कृषि विज्ञान केंद्र को प्रदेश सरकार की स्वीकृति मिलने तथा संगड़ाह मंडल की सड़कों के लिए 105 करोड़ का बजट मिलने के मुद्दे पर भी सियासत शुरू हो चुकी है। अब तक राज्य उच्च मार्ग से भी वंचित जिला व प्रदेश के दुर्गम इलाकों में शामिल नागरिक उपमंडल संगड़ाह अथवा रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र में चार राष्ट्रीय उच्च मार्गों को स्वीकृति मिलने तथा भाजपा के छह माह के शासनकाल में क्षेत्र में हुए उदघाटन व शिलान्यास पर भी सियासत शुरू हो चुकी है। विडंबना यह है कि पिछले दो विधानसभा चुनाव में कांग्रेस-भाजपा दोनों दलों के नेताओं द्वारा जहां संगड़ाह में जुडिशियल कोर्ट व विद्युत सहायक अभियंता कार्यालय खोलने के वादे किए गए थे, वहीं ददाहू बस अड्डा निर्माण, बेचड़ बाग में कालेज तथा क्षेत्र के पर्यटन विकास के वादे भी सीना ठोक कर किए गए थे। इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा की गई बोगधार में पोलटेक्नीक कालेज, ददाहू में नया बस अड्डा व संगड़ाह में जुडिशियल कोर्ट तथा विद्युत सहायक अभियंता कार्यालय आदि घोषणाओं पर भी दोनों दल मौन हैं


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App