सक्षम हरियाणा से बढ़ाएगा साक्षरता

By: Jul 27th, 2018 12:02 am

नारायणगढ़— खंड शिक्षा अधिकारी सुमनचौधरी की अध्यक्षता में खंड नारायणगढ़ के सरकारी विद्यालयों के मुखियाओं एवं सक्षम के तहत खंड में कार्य कर रहे अन्य अधिकारियों की बैठक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारायणगढ़ में संपन्न हुई। बैठक में जानकारी देते हुए खंड शिक्षा अधिकारी सुमन चौधरी ने बताया कि सक्षम हरियाणा के तहत पूरे विद्यार्थियों को पढ़ने लिखने के लिए समक्ष बनाना है, जिसके तहत खंड नारायणगढ़ को सक्षम बनने के लिए चुना गया है। उन्होंने बताया कि अगस्त मास के प्रथम सप्ताह में खंड नारायणगढ़ में थर्ड पार्टी द्वारा कक्षा तीसरी, पांचवीं व सातवीं के विद्यार्थियों का टैस्ट लिया जाएगा। इस परीक्षा को आयोजित करने के लिए प्रश्न पत्र व स्टाफ खंड नारायणगढ़ से बाहर का होगा। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त उपायुक्त अंबाला के मार्गदर्शन में एक टीम बनाकर समक्ष हरियाणा का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 29 जुलाई को खंड नारायणगढ़ के सभी सरकारी विद्यालय खुले रहेंगे और इस दिन कक्षा तीसरी, पांचवीं व सातवीं के विद्यार्थियों को पढ़ाया जाएगा। उन्होंने विद्यालय मुखियाओं एवं शिक्षकों से अनुरोध किया कि वे खंड नारायणगढ़ को समक्ष बनाने के लिए पूरा योगदान दें और अभिभावकों से मिलकर उन्हें बच्चों को पढ़ाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि शिक्षक विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए प्रेरित करें व कक्षा में टीचिंग ऐड का इस्तेमाल करें ताकि बच्चों को विषय की पूरी जानकारी मिले। उन्होंने बताया कि सभी सीआरसी मुखियाओं, बीआरपी, एबीआरसी तथा विशेष शिक्षकों की समक्ष हरियाणा के तहत ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने कहा कि यदि किसी विद्यालय में कोई समस्या हो तो यह टीम उनकी समस्याओं को हल करवाने में सहयोग करेगी। उन्होंने बताया कि सक्षम हरियाणा के तहत डाइट मोहड़ा से प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार को खंड नारायणगढ़ का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।  उन्होंने अभिभावकों को इस अभियान का हिस्सा वनने को कहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App