सड़क को तरसा तागी गांव

By: Jul 16th, 2018 12:05 am

2007 से अधर में लटका काम, ग्रामीण परेशान 

भरमौर – उपमंडल भरमौर के तागी गांव में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान बग्गा पुल से तागी गांव के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण का कार्य शीघ्र शुरू करवाने हेतु विचार विमर्श किया गया। ग्रामीणों ने कहा कि गांव के लिए बनने वाली सड़क का निर्माण कार्य वर्ष 2007 से अधर में लटका हुआ है। जोकि आज दिन तक आरंभ नहीं हो पाया है। सड़क सुविधा न होने के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गांव में किसी व्यक्ति के बीमार पड़ने पर पीठ पर उठाकर उसे मुख्य मार्ग तक पहुंचाना पड़ रहा है। इसके अतिरिक्त रोजमर्रा का आवश्यक सामान भी उन्हें पीठ पर उठाकर ही घर तक पहुंचाना पड़ रहा है। ऐसे में यदि सड़क का निर्माण होता है तो ग्रामीणों को इससे भारी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि एक ओर तो सरकार हर गांव तक सड़कें पहुंचाने की बातें करती है तो वहीं दूसरी ओर उनका गांव आज भी सड़क को तरस रहा है। उन्होंने भरमौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक जिया लाल कपूर से मांग की है कि जल्द से जल्द सड़क का कार्य आरंभ करवाया जाए। बैठक में वार्ड सदस्य उत्तम चंद, पवन ठाकुर, कैलाश चंद, प्रदीप ठाकुर, बिंदु चौहान, विकेश, राजेंद्रए वीरेंद्र व मनीष सहित कई अन्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App