सड़क पर बहा गासीनाला

By: Jul 28th, 2018 12:07 am

बारिश के बीच निकासी बंद होने से लिंक रोड-रेन शैल्टर में घुसा पानी, ट्रैफिक बंद

डैहर – डैहर उपतहसील में गुरुवार रात से जारी मूसलाधार वर्षा से डैहर-कांगू संपर्क मार्ग पर गासीनाला स्थान पर नाले में भारी मात्रा में पानी आने से मार्ग पर यातायात ठप पड़ा है। इससे क्षेत्र के 30 से ज्यादा गांवों का संपर्क सुंदरनगर से कट गया है। भारी वर्षा से गासीनाले में आए भारी मात्रा में पानी में संपर्क मार्ग का 100 मीटर का भाग और वर्षाशालिका पूर्ण रूप से पानी में डूब गई है। गासीनाला में भारी मात्रा में पानी आने का मुख्य कारण फोरलेन कंपनी द्वारा पुल के निर्माण के दौरान गासीनाले में भारी मात्रा में मलबा फेंकने से निकासी का बंद होना था। इस दौरान फोरलेन पुल के निर्माण हेतु खड़ी विशालकाय क्रेन भी पानी की जद्द में आ गई और डूब गई। भारी मात्रा में नाले में मिट्टी को हटाने हेतु लोक निर्माण विभाग ने भी मशीनरी न होने के कारण अपने हाथ खड़े कर दिए हैं। संपर्क मार्ग के बंद होने से ट्रैफिक को बरमाणा होकर सुंदरनगर हेतु जाना पड़ रहा है। गौरतलब हो कि इसी मार्ग पर इससे पूर्व भी कई बार फोरलेन निर्माण में बरती जा रही लापरवाही के कारण आए दिन संपर्क मार्ग बाधित होता रहता है। उधर लोक निर्माण विभाग सब-डिवीजन डैहर के एसडीओ हितेश शर्मा ने बताया कि फोरलेन द्वारा नाले में भारी मात्रा के मलबा फेंकने से नाला बंद हो गया है, जिससे पानी ने सड़क और वर्षाशालिका को डुबो दिया है। प्रशासन को इस संदर्भ के अवगत करवाया गया है। विभाग के पास इतनी भारी भरकम मशीनरी नहीं है, जिससे बंद पड़े नाले को खोला जा सके। डैहर व्यापार मंडल के प्रधान मनोहर लाल चड्डा ने बताया कि शुक्रवार को भारी वर्षा के बाद गासीनाला में भारी मात्रा में पानी एकत्रित होने से सड़क और वर्षाशालिका पानी में डूब गई, जिससे कांगू-डैहर संपर्क मार्ग पर यातायात बाधित रहा। खबर लिखे जाने तक मार्ग पर से पानी कम नहीं हुआ था और यातायात बाधित था।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App