सपना शर्मा ‘मिसेज स्टाइल दिवा’

By: Jul 18th, 2018 12:05 am

‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के लोकप्रिय इवेंट ‘मिसेज हिमाचल’ फाइनलिस्ट के ग्रूमिंग सेशन का तीसरा दिन

धर्मपुर स्थित बाबा रिजॉर्ट में प्रतिभागियों ने कमाल की कैटवॉक से जीता जजेज का दिल

योग क्लास से दिन की शुरुआत, डांस-एक्टिंग के साथ टेलेंट की परख

सोलन— ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के लोकप्रिय इवेंट ‘मिसेज हिमाचल-2018’ के लिए चले रहे ग्रूमिंग सेशन के तीसरे दिन ‘मिसेज टेलेंटेड’ और ‘मिसेज स्टाइल दिवा’ सब-टाइटल जीतने के लिए प्रतिभागियों में खूब होड़ दिखी। इस दौरान कई प्रतिभागियों ने हिंदी, पंजाबी व पहाड़ी गानों पर डांस तो कई प्रतिभागियों ने एक्टिंग करके निर्णायकों का दिल जीता। ग्रूमिंग सेशन के दौरान ‘मिसेज स्टाइल दिवा’ व ‘मिसेज टेलेंटेड’ सब-टाइटल की परख की गई। प्रतिभागियों ने यूनिक ड्रेस पहन कर कैटवॉक की। निर्णायक मंडल को ‘मिसेज स्टाइल दिवा’ व ‘मिसेज टेलेंटेड सब-टाइटल देने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी। डा. वंदना व अनीता ने ‘मिसेज टेलेंटेड’ सब-टाइटल का खिताब जीता, वहीं, सपना शर्मा ‘मिसेज स्टाइल दिवा’ चुनी गई। ‘मिसेज हिमाचल-2018’ का ताज पाने के लिए टॉप-21 फाइनलिस्ट ने ग्रूमिंग सेशन के दौरान खूब मेहनत कर रही हैं। धर्मपुर-सुबाथू मार्ग पर स्थित बाबा रिजार्ट में ग्रूमिंग सेशन के तीसरे दिन की शुरुआत योग क्लास से हुई। इसके बाद हर फाइनलिस्ट ने दो मिनट तक निर्णायक मंडल के समक्ष टेलेंट को प्रदर्शित किया। ‘मिसेज हिमाचल’ फाइनलिस्ट की ड्रेस डिजाइन करने के लिए जाने-माने डिजाइनर मंगलवार को बाबा रिजॉर्ट पहुंचे। उन्होंने स्टाइलिश वेस्टर्न साड़ी और इंग्लिश इवेज गाउन डिजाइन करने के लिए प्रतिभागियों की फिटिंग ली।

वंदना-अनीता ‘मिसेज टेलेंटेड’

प्रोफेसर स्नेह मेहता ने पर्सनेलिटी डिवेलपमेंट को दिए टिप्स

स्नातकोत्तर महाविद्यालय सोलन की प्रोफेसर स्नेह मेहता ने ‘मिसेज हिमाचल’ फाइनलिस्ट को पर्सनेलिटी डिवेलपमेंट के बारे में टिप्स दिए। उन्होंने प्रतिभागियों को इंग्लिश स्पीकिंग, रोजाना के पहनावा आदि के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम के दौरान ‘मिस इंडिया रशिया’ डा. अशिता मंजुले ने प्रतिभागियों को कैटवॉक के बारे में जानकारी दी, वहीं इस दौरान फाइनलिस्ट को डांस कोरियोग्राफर शीतल गुप्ता ने डांस स्टैप सिखाए। साथ ही मेकअप आर्टिस्ट ज्योति सूद ने  ग्रूमिंग सेशन के लिए तैयार किया। कार्यक्रम के दौरान बाबा रिजॉर्ट के डीएस चौहान भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App