सरकारी स्कीमों से शुरू करें रोजगार

By: Jul 15th, 2018 12:05 am

अंब – उपमंडल अंब के बचत भवन एवं गगरेट क्षेत्र में आयोजित हुए उद्योग विभाग के एक दिवसीय रोजगार सृजन कार्यक्रम लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। अंब के बचत भवन में हुए कार्यक्रम में चिंतपूर्णी विस के विधायक बलबीर चौधरी ने विशेष रूप से शिरकत की। वहीं, उद्योग विभाग के महाप्रबंधक अशुल धीमान भी उपपस्थित रहे। विधायक बलबीर ने लोगों को नवाचार एवं स्वरोजगार के लिए प्रदेश सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर अपनी स्वरोजगार शुरू करे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार ने हर वर्ग का ध्यान रखा है। सरकार ने मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना शुरू की है। इसके तहत नए उद्योग एवं सेवा इकाई में लगने वाली मशीनरी एवं उपकरण पर 40 लाख तक निवेश पर 25 प्रतिशत की दर से अनुदान दिया जा रहा है। वहीं महिला उद्यमियों के लिए अनुदान की दर 35 वर्ष तक है। इसके अलावा बैंक ऋण पर पांच प्रतिशत की दर से बयाज अनुदान है। वहीं, सी श्रेणी के औद्योगिक क्षेत्रों में प्लाट आबंटन की दरों में 25 प्रतिशत की छूट है। वहीं गगरेट के बीडीओ कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में विधायक राजेश ठाकुर ने शिरकत कर लोगों को प्रदेश सरकार की ओर से चलाई जा रही जनकल्याण नीतियों का लाभ उठाने का आह्वान किया। इस मौके पर तहसीलदार मनोज कुमार, एलडीएम टीपी सिंह, सुमन, सुरेंद्र अत्री बीडीसी, पंचायत प्रतिनिधियों सहित अन्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App