सरकारी स्कूलों की हालत

By: Jul 27th, 2018 12:05 am

गुलशन ठाकुर, नेरचौक

पिछले कुछ वर्षों से हम देख रहे हैं कि सरकारी विद्यालयों में विद्यार्थियों के दाखिले की संख्या में काफी गिरावट आई है। सरकार अधिक से अधिक उपस्थिति दर्ज कराने के लिए प्रयत्नशील है, लेकिन इसके बावजूद परिणाम विषम मिल रहे हैं। इसका कारण विद्यालय की खराब आधारभूत संरचना और शिक्षकों के खाली पद हैं। सरकार को चाहिए कि वह सरकारी कर्मचारियों के लिए उनके बच्चों को सरकारी विद्यालयों में पढ़ाना अनिवार्य कर दे। सर्व शिक्षा अभियान को जमीनी स्तर पर पहुंचाना होगा। विद्यालय प्रबंधन समिति को अपने कार्यों के प्रति वचनबद्ध होना होगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App