साक्षी को 2-1 से हरा दिव्या बनीं चैंपियन

By: Jul 16th, 2018 12:05 am

मंडी – तीन दिवसीय जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता मंडी शहर के टाउन हाल में रविवार को संपन्न हो गई। प्रतियोगिता में महिला एकल स्पर्धा का खिताब दिव्या ने जीत लिया। संघर्षपूर्ण चले फाइनल मुकाबले में दिव्या ने साक्षी को 2-1 सेट के अंतर से पराजित किया। इसके अलावा पुरुष एकल का खिताब दातुल चौहान ने जीता। दातुल ने राहुल को पराजित कर खिताब पर कब्जा किया। वहीं पुरुष युगल वर्ग का खिताब दातुल चौहान व रतन सिंह ने जीता। उन्होंने नरेंद्र व अतुल शर्मा को पराजित किया। इसके अलावा अंडर-10 लड़कों के एकल वर्ग का खिताब अग्रिम ने उपमन्यु को पराजित कर जीता। अंडर-13 लड़कियों के एकल वर्ग में मिलिश्का विजेता, जबकि पलक भारद्वाज उपविजेता, अंडर-13 लड़कों के एकल वर्ग में मनोज कुमार विजेता, जबकि पार्थ गुलेरिया उपविजेता, अंडर-13 लड़कों के युगल वर्ग में पार्थ व मनोज ने रिदवन व पार्थ शर्मा को हराया। अंडर-15 लड़कियों के एकल मुकाबले में आस्था विजेता व प्रिक्षा उपविजेता, अंडर-15 लड़कियों के युगल वर्ग में आस्था व प्रिक्षा की जोड़ी ने अन्वेक्षा-मिलिश्का को पराजित किया। अंडर-15 लड़कों के एकल मुकाबले में मुकुल विजेता, पार्थ उपविजेता, युगल वर्ग में मुकुल-अंशुल की जोड़ी ने मितुल-अभिषेक को हराकर खिताब पर कब्जा किया। अंडर-17 लड़कियों के एकल वर्ग में प्रिक्षा ने आस्था को, अंडर-17 लड़कों के एकल वर्ग में गुणराज ने रतन सिंह को, युगल वर्ग में अक्षय-आर्यन की जोड़ी ने रतन व लाल सिंह को, अंडर-17 लड़कों के एकल वर्ग में रतन सिंह ने अक्षय को, जबकि युगल वर्ग में सुदीप-नितिश की जोड़ी ने निर्मल-अजय को पराजित कर खिताब अपने नाम किया।  इस मौके पर चीफ इंजीनियर लोक निर्माण विभाग मंडी सर्किल केहर सिंह ठाकुर ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की और विजेता खिलाडि़यों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा का प्रतियोगिता के समापन पर मुख्यातिथि के रूप में कार्यक्रम निर्धारित था, लेकिन व्यस्तता के चलते वह समापन समारोह पर नहीं पहुंचे सके। इस अवसर पर एसोसिएशन के सचिव जितेंद्र वैद्य व विद्या सागर, संयुक्त सचिव समीर, पारस वैद्य, नरेंद्र राणा, लक्षविंद्र सिंह, हर्ष शर्मा, विपिन सेन, एनएल चौहान, प्रदीप शर्मा, चीफ रैफरी अतुल शर्मा व वीडी मोदगिल सहित अन्य उपस्थित  रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App