साहज में ठेके का विरोध

By: Jul 18th, 2018 12:05 am

करसोग  —उपमंडल करसोग की ग्राम पंचायत साहज में एक तरफ  नशा मुक्ती को जोरदार अभियान चलाया गया है तो वहीं दूसरी तरफ ग्राम पंचायत साहज के माहोटा गांव में शाराब का ठेका खोला दिया गया है जहां पर मात्र लगभग सौ मीटर की दूरी पर आंगनवाड़ी स्कूल है, छोटे-छोटे कई परिवारों के नोनिहाल शिक्षा तथा संस्कार सीखने आतें हैं बावजुद इसके यह मयखाना बिना पंचायत सहमति के खोल दिया गया। हैरानी ते इस बात की है कि शाराब के खुले ठेके के समीप ही मात्र 50 मीटर की दूरी पर सिद्ध देवता का मंदिर है उसका भी घ्यान नहीं रख गया, साथ में ही 150 मीटर दूरी पर प्राइमरी स्कूल है जहां पर बहुत से बच्चे पढ़ते हैं और वह ठेका ऐसी जगह पर खुला है जहां पर साथ में बस स्टॉप भी है और वहां से बच्चे स्कूल बस में जस्सल की ओर जाने के लिए बैठते हैं। उस ठेके के 50 मीटर दूर पानी के चश्मे भी हैं जहां पर वहां की सभी महिलाएं पीने के लिए पानी और पशुओं को पानी पिलाने के लिए वहां जाना पड़ता है। महिला मंडल के सभी महिलाओं ने इसका विरोध किया है। महिलाओं का कहना है कि यह ठेका यहां पर नहीं खुलना चाहिए उन्हें वहां से पानी लाने मैं परेशानी हो सकती है सभी महिलाओं ने यह ठाना है कि वहां पर ठेका नहीं होना चाहिए। महिला मंडल की सभी महिलाएं यह चाहती है कि जल्द से जल्द उस ठेके को वहां से बंद किया जाए नहीं तो सभी महिलाएं का कहना है कि वह वहां पर तोड़-फोड़ कर सकती हैं अगर जल्द से जल्द वह ठेका वहां से बंद नहीं किया गया महिला मंडल की सभी महिलाओं का कहना है कि वह ठेके को बंद कराने के लिए मुख्यमंत्री के पास भी जाएंगे। उपमंडल अधिकारी न अपुर्व देवगन से गुहार लगाते हुए कहा कि इस कार्य में सहयोग करें। ग्राम पंचायत सहज के पंचायत प्रधान पंचायत प्रधान कमला ठाकुर तथा पंचायत की सर्व सीमा इस बात का विरोध करते हुए कहा कि ऐसे ठेके गांव, मंदिर, स्कूल के बीच नहीं होने चाहिए इससे पंचायत के बच्चों पर बहुत बुरा असर पड़ेगा। इस बारे आबाकरी एवं कराधान अधिकारी करसोग मोहन लाल शर्मा ने कहा कि सब-ठेका शाराब खोलने के लिए पंचायत का अनापति प्रमाण की आवश्यकता नहीं होती है यदि अन्य कारणों की शिकायत मिलती हैं तो छानबीन की जाऐगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App