सिलेक्शन के बदले लाओ कॉल गर्ल

By: Jul 20th, 2018 12:05 am

युवा क्रिकेटर राहुल शर्मा ने राजीव शुक्ला के करीबी पर जड़े आरोप

नई दिल्ली— दुनिया की सबसे चर्चित ट्वेंटी-20 क्रिकेट लीग आईपीएल गाहे बगाहे भ्रष्टाचार को लेकर भी सुर्खियों में छाई रहती है और इस बार नया मामला आईपीएल में खिलाडि़यों के चयन के बदले रिश्वत और कॉल गर्ल की मांग का है। आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला के असिस्टेंट मोहम्मद अकरम सैफी पर युवा क्रिकेटर राहुल शर्मा ने टीम चयन के लिए लड़की की मांग करने के सनसनीखेज आरोप लगे हैं। इन गंभीर आरोपों को उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के सीईओ दीपक शर्मा और सेक्रेटरी युद्धवीर सिंह ने सिरे से खारिज किया है। युवा क्रिकेटर द्वारा लगाए आरोप में यह भी कहा गया कि मोहम्मद अकरम सैफी बीसीसीआई के एज-ग्रुप मैच में खिलाने के लिए खिलाडि़यों को फर्जी प्रमाणपत्र भी मुहैया कराते हैं। एक स्थानीय चैनल पर स्टिंग आपरेशन में यह दावा किया गया है। इस स्टिंग में शुक्ला के कार्यकारी सहायक अकरम सैफी और क्रिकेटर राहुल शर्मा के बीच बातचीत को दिखाया गया है, जिसमें सैफी ने राज्य की टीम में राहुल का चयन कराने के बदले रिश्वत और लड़की लाने की बात की है। राजीव शुक्ला पिछले लंबे समय से बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी हैं और दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट लीग आईपीएल के भी चेयरमैन हैं। वह साथ ही उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) के भी सचिव हैं। ऐसे में कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। मामले को लेकर उत्तर प्रदेश टीम के कप्तान मोहम्मद कैफ ने ट्वीट कर कहा कि वह इन आरोपों से काफी स्तब्ध हैं और इसकी जांच की जानी चाहिए।

बीसीसीआई करवाएगा जांच

नई दिल्ली — बीसीसीआई की भष्टाचार रोधी इकाई ने कहा कि वह उस कथित रिश्चत प्रकरण की जांच करेंगे, जिसका खुलासा स्टिंग आपरेशन में हुआ। बीसीसीआई के एसीयू प्रमुख अजीत सिंह ने कहा कि हम चैनल से ऑडियो की मांग करेंगे और इससे जुड़े खिलाड़ी से भी बात करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App