सेंसेक्स 37 हजारी

By: Jul 27th, 2018 12:04 am

मुंबई — अर्थव्यवस्था को लेकर निवेशकों में बनी सकारात्मक धारणा के बीच बैंकिंग तथा वित्त के साथ पावर समूह में हुई लिवाली के दम पर सेंसेक्स गुरुवार को पहली बार 37 हजार अंक के पार पहुंचने में कामयाब रहा और अंततः 126.41 अंक की बढ़त में 36984.64 अंक के रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 35.30 अंक की तेजी के साथ 11167.30 अंक के ऐतिहासिक शिखर पर रहा। बाजार की तेजी में सबसे ज्यादा योगदान बैंकिंग तथा वित्त क्षेत्र की कंपनियों का रहा। भारतीय स्टेट बैंक के शेयर सबसे ज्यादा साढ़े पांच प्रतिशत चढ़े। पावर और यूटिलिटीज में भी डेढ़ फीसदी की बढ़त रही। आईसीआईसीआई बैंक और पावरग्रिड के शेयर भी चार फीसदी से ज्यादा चढ़े। मारुति सुजूकी और येस बैंक ने बाजार में दबाव बनाया और उनके शेयर साढ़े तीन फीसदी से ज्यादा टूटे। विदेशों के मिश्रित रुख के बीच सेंसेक्स 70.15 अंक की बढ़त में 36928.38 अंक पर खुला। पहले घंटे में ही यह 37 हजार अंक के आंकड़े के पार जाने में कामयाब रहा। यह पहला मौका है, जब सूचकांक ने यह मुकाम हासिल किया है। इसके बाद लगातार इसमें तेजी बनी रही और यह 37 हजार के स्तर से चढ़ता-उतराता रहा। दोपहर बाद बाजार में मुनाफावसूली शुरू होने से एक समय यह 36852.53 अंक के दिवस के निचले स्तर तक फिसल कर लाल निशान में चला गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App